IND vs WI Test: किंग कोहली का डबल धमाल-रोहित शर्मा की तेज रफ्तार, जानें पहले दिन के 6 धांसू रिकॉर्ड्स?

IND vs WI 2nd Test. भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो चुका है। भारतीय टीम 4 विकेट खोकर 288 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 धांसू रिकॉर्ड बनाए हैं। 

 

Manoj Kumar | Published : Jul 21, 2023 4:14 AM IST / Updated: Jul 21 2023, 10:12 AM IST

16

रोहित शर्मा सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले ओपनर बने

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे तेज 2000 रन बतौर ओपनर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने यह काम 40 पारियों में पूरा कर लिया है। रोहित शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली, जिन्होंने भी 40-40 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था।

26

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा 100वां टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच 100वें टेस्ट मैच में भारत के पास जीतने का पूरा मौका है। इस मैच में विराट कोहली 500वां मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अब तक 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

36

विराट कोहली ने खेला 500वां मैच

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का 500वां मैच खेला। ऐसा करने वाले वे भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के नाम रहा। अब विराट भी इस क्लब का हिस्सा बना चुके हैं।

46

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें प्लेयर बने विराट

विराट कोहली ने पहली पारी में नाबाद 87 रन बनाए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वां नंबर हासिल कर लिया है। अगर वे शतक बना देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यानि 13 रन बनाते ही विराट के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।

56

यशस्वी जायसवाल के नाम क्या रिकॉर्ड बना

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 57 रन बनाए और आउट हो गए लेकिन वे भारत के तीसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं जिन्होंने शुरूआत की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यशस्वी ने दो पारियों में 228 रन बनाए हैं। उनसे उपर सौरभ गांगुली 267 रन और रोहित शर्मा 288 रन हैं।

66

भारत ने बनाए 288 रन, विराट की 30वीं हाफ सेंचुरी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। साथ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30वीं हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। अगर विराट कोहली 100 रन बना लेते हैं तो वे सचिन को पीछे छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें

Watch Video: लांच हुआ वनडे वर्ल्डकप का Promo Video, शाहरूख खान की जादुई आवाज में खास हैं ये 9 पल...

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos