India vs West Indies: कुलदीप से लेकर जायसवाल तक ये है भारत की जीत के 5 धुरंधर

Published : Oct 14, 2025, 12:57 PM IST
India vs West Indies 2nd test

सार

India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय किन पांच खिलाड़ियों को जाता है आइए जानते हैं।

India vs West Indies 5 star players: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की और 2-0 से विंडीज को हराया। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार रही। आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया...

यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंद में 175 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 22 चौके अपने बल्ले से लगाए। पहली पारी में उनके शानदार शतक के चलते भारत 518 रन बना पाया। हालांकि, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए।

यशस्वी को मिला केएल राहुल का साथ

यशस्वी जायसवाल ने जहां पहली पारी में 175 रन बनाए तो उनका साथ केएल राहुल ने दिया। हालांकि, वो 38 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 58 रन अपने बल्ले से बनाएं।

और पढ़ें- IND vs WI: मैदान में मैच स्टैंड में तमाशा, दिल्ली टेस्ट में लड़की ने बॉयफ्रेंड को मारे ताबड़तोड़ थप्पड़

शुभमन गिल का शतक

भारतीय टीम की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नॉट आउट रहते हुए 196 गेंद में 129 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के जड़े।

साई सुदर्शन का कमाल

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौक अपने बल्ले से जड़े। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 39 रन बनाएं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन भी नहीं कर पाए यह कारनामा

कुलदीप यादव ने चटकाए 8 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी कमाल रही। भारत के एक्सपीरियंस प्लेयर कुलदीप यादव ने पहली पारी में 26.5 ओवर में 82 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने कमाल करके दिखाया और तीन विकेट लिए। कुल मिलाकर दोनों पारी में उन्होंने 8 विकेट चटकाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी