Girl Slaps Boyfriend Delhi Stadium: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ना कुछ अजीब घटनाएं होती रहती है, लेकिन इस बार क्रिकेट का मैदान अखाड़ा बन गया और स्टेडियम में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बारिश कर दी।
India vs West Indies Delhi Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन दिल्ली स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जो आकर्षण का केंद्र बन गया। वेस्टइंडीज ने जहां दूसरी पारी में शानदार पारी खेली। जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शतक लगाया। जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम दूसरी पारी में 390 रन बना पाई, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी के दौरान स्टैंड्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेडियम में बैठी एक लड़की अपने बाजू में बैठे लड़के पर थप्पड़ जड़ रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है, आइए देखते हैं...
लड़के पर लड़की ने की थप्पड़ों की बारिश
एक्स पर नाम chakr से बने हैंडल पर भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक ओर मैदान पर भारतीय गेंदबाज लगातार बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी ओर स्टैंड्स में बैठी एक लड़की अपने बाजू में बैठे एक लड़के को थप्पड़ जड़ रही है और एक नहीं एक के बाद एक इस लड़की ने अपने बाजू में बैठे दोस्त पर खूब थप्पड़ बरसाए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन देखा जा सकता है कि थप्पड़ मजाकिया अंदाज में थे। फैंस इस पर ढेर सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
और पढ़ें- IND vs AUS, Women's World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
IPL 2026 में LSG से कटेगा इन 5 खिलाड़ियों का टिकट, ये रही आखिरी रिलीज डेट!
ऐसा रहा भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाए, लेकिन चौथे दिन के खेल में वेस्टइंडीज की टीम ने कम बैक किया और जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की पारी खेली। हालांकि, भारतीय टीम ने उन्हें 390 रनों पर रोक दिया, जिसके चलते भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए। अब उसे जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।
