India W vs Australia W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 13वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हिली ने 142 रनों की पारी खेली।
IND vs AUS Women's World Cup 2025: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। विशाखापट्टनम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आसानी से अपने नाम कर लिया। कप्तान एलिसा हिली ने 141 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली है। वहीं, भारतीय गेंदबाजी थोड़ी साधारण दिखी।
ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत ने रखा विशाल टारगेट
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर भी नहीं खेले और 48.5 ओवर में 330 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 9 चौके, 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। प्रतीका रावल के बल्ले से भी 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी निकली। उनके अलावा हरलीन देओल 38, हरमनप्रीत कौर 22, जेमिमा रॉड्रिग्स 33, ऋचा घोष 32, अमनजोत कौर 18, दीप्ति शर्मा 1, स्नेह राणा 8, क्रांति गौड़ 1 और चरनी का खाता नही खुला।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने लास्ट में की धमाकेदार वापसी
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में लास्ट में वापसी देखने को मिली। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 365 के पास जाएगी। लेकिन, अन्नाबेल सदरलैंड ने 9 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए और भारतीय पारी पर ब्रेक लगा दिया। उनके अलावा मॉलीन्यू ने 3 विकेट, मेगन और गार्डनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
और पढ़ें- IND vs AUS, Women's ODI World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम 331 रनों के टारगेट को 6 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया। कप्तान एलिसा हिली ने 107 गेंदों पर 21 चौके और 3 छक्के की मदद से 142 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं, एलिस पेरी अंत तक खड़ी रहीं और 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। उनके अलावा पी लिचफील्ड 40, एशले गार्डनर 45, बेथ मूनी 4, अन्नाबेल सदरलैंड 0, ताहलिया मैग्राथ 12, सोफी मॉलीन्यू 18 और किम गर्थ ने 14 नाबाद रनों का योगदान दिया।
खतरनाक ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी नहीं रोक सकीं भारतीय गेंदबाज
विशाल टारगेट को डिफेंड करने में भी भारतीय गेंदबाज सफल नहीं हुईं, क्योंकि सामने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया थी। हालांकि, चरनी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट जरूर लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 और अमनजोत कौर ने 9 ओवर में 68 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, क्रांति गौड़ 9 ओवर में 73 और स्नेह राणा ने 10 ओवर में 85 रन लुटाए।
और पढ़ें- 1 मैच 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड..., स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाया तहलका
