IPL 2026: आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर महीने में होने की संभावना है। पिछले बार लीग स्टेज से बाहर होने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स इस बार खिलाड़ियों को लेकर काफी एक्शन में नजर आ रही है। इन 5 का पत्ता कटना तय लग रहा है।
LSG Release Update, IPL 2026 Auction: आईपीएल के 19वें सीजन के लिए स्टेज सेट हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ऑक्शन होने वाला है। इसके लिए संभावित डेट भी सामने आ चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर 13 से 15 के बीच होने की संभावना है। हालांकि, अभी भी तारीखों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। लेकिन, टीमों को 15 नवंबर से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। इसी बीच बीते सीजन सबसे खराब फॉर्म वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम से रिटेंशन लिस्ट भी सामने आ रही है। इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
मयंक यादव
सूची में पहले नंबर पर रफ्तार एक्सप्रेस मयंक यादव का नाम आता है, जिनके रिलीज होने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। पिछले सीजन चोट के चलते मयंक ज्यादा टीम के लिए खेल नहीं पाए थे। आईपीएल 2025 में केवल 2 मुकाबले खेले थे और 2 विकेट अपने नाम किए थे। इनके लिए चोट बहुत बड़ी समस्या रहती है। ऐसे में इस गेंदबाज को LSG अपने साथ रखकर बोझ नहीं बढ़ाना चाहेगी। इस गेंदबाज ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और लाइमलाइट में आए थे।
आकाश दीप
लखनऊ सुपर जाइंट्स अपने एक और तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आईपीएल 2025 दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए खास नहीं रहा था। उन्होंने 6 मुकाबले खेले और सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उनकी इकोनॉमी रेट 12.05 का रहा। आकाश मध्य सीजन के बाद टीम के साथ जुड़े थे। ऐसे में अब इनका अगले सीजन लखनऊ के लिए खेलना संभव नहीं लग रहा है।
डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के बेस्ट फिनिशर में शुमार डेविड मिलर को भी लखनऊ सुपर जाइंट्स अगले सीजन के लिए रिलीज कर सकती है। पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में मिलर को एलएसजी ने गुजरात टाइटंस से खरीदा था। लेकिन इस बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 153 रन बनाए, जिसमें 30.60 का औसत और 127.50 का स्ट्राइक रेट रहा। पूरे सीजन में एक हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाए। ऐसे में इनके रिलीज होने की संभावना ज्यादा है।
शाहबाज अहमद
ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से बाहर किए जा सकते हैं। बीते सीजन मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किया गया था, जिसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने साथ जोड़ा। लेकिन सिर्फ बल्ले से 1 इनिंग खेलकर 9 रन बनाए और गेंद से 3 इनिंग्स में 1 विकेट लिए। ऐसे में अब अगले सीजन इनका इस टीम से टिकट कट सकता है।
शमर जोसेफ
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को आनन-फानन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 नीलामी में खरीद लिया। लेकिन, पहले इंजरी ने उन्हें तकलीफ थी, फिर बाद में एक मैच में नहीं खेल पाए। साल 2024 में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें कुछ खास नहीं किए और 4 ओवर में 48 रन दिए। उसके बाद 2025 आईपीएल में वो खेल ही नहीं पाए। ऐसे में अब इस खिलाड़ी का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है।
और पढ़ें- IPL 2026 में CSK से कटेगा इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता, सामने आया ऑक्शन डेट!
