IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन की संभावित डेट सामने आ चुकी है। दिसंबर महीने में इसका आयोजन किया जा सकता है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। सूची में एक मैच विनर बल्लेबाज भी है।
CSK Release Update, IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए स्टेज सेट हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ऑक्शन होने वाला है। इसके लिए संभावित डेट भी सामने आ चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर 13 से 15 के बीच होने की संभावना है। हालांकि, अभी भी तारीखों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इसी बीच बीते सीजन सबसे खराब फॉर्म वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम से रिटेंशन लिस्ट भी सामने आ रही है। क्रिकबज ने बताया है कि इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता अगले सीजन सीएसके से कट सकता है।
दीपक हुडा
आईपीएल के आगामी सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। बतौर बल्लेबाज पिछले सीजन इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी नीचे स्तर कर रहा था। दीपक ने आईपीएल 2025 में 5 पारियों में 6.20 की औसत और 75.61 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 31 रन बनाए थे। उनका स्कोर 3,3,0,22 और 2 रन रहा था। ऐसे में इनका अगले सीजन के लिए टीम के साथ रहना मुश्किल लग रहा है।
विजय शंकर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से ऑलराउंडर विजय शंकर के बाहर होने की संभावना भी काफी अधिक है। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन 5 इनिंग्स में 39.33 की औसत और 129.67 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे। उनका स्कोर 9,69*, 2*,29 और 9 रन रहा। इसके अलावा इन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की। ऐसे में अगले सीजन के लिए सीएसटी मैनेजमेंट इस खिलाड़ी की जगह कोई बेहतर युवा टैलेंट को मौका देने के लिए सोचेगी।
राहुल त्रिपाठी
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के लिए भी पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया। सीएसके के लिए उन्हें कई बार खेलने का मौका दिया गया, लेकिन बल्ले से कुछ कमाल करके नहीं दिखाई। उन्होंने 5 मैचों में 11.00 की औसत और 96.49 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन बनाए। उनका स्कोर 2,5,23,16 और 9 रहा। इन्हें बतौर ओपनर भी आजमाया गया, लेकिन उसमें भी वह असफल रहे। अब ऐसे में नए सीजन इस खिलाड़ी को हटाकर सीएसके कोई नए और इनफॉर्म बल्लेबाज को मौका देना चाहेगी।
सैम करन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का हाल भी अगले सीजन कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। आईपीएल 2026 से सीएसके इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। बीते सीजन इस खिलाड़ी ने बल्ले से 5 इनिंग्स में 22.80 की औसत और 135.71 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 5 इनिंग्स में 1 विकेट लिए। ऐसे में इस खिलाड़ी के साथ जाना टीम के लिए अब आसान नहीं होगा। ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
डेवन कॉन्वे
पिछले तीन सीजन से सीएसटी के लिए खेल रहे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉन्वे का पत्ता भी आईपीएल 2026 से कट सकता है। पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 6 पारियां खेली और 26.00 की औसत से 156 रन बनाए। इनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले। लेकिन, टीम के लिए कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। इसका नतीजा ये रहा कि सीएसके टेबल में सबसे नीचे रही थी। अब अगले सीजन इस खिलाड़ी की जगह कोई नए बल्लेबाज को टीम मौका देना चाहेगी।
