21 साल बाद सचिन का करिश्मा विराट ने दोहराया
वेस्टइंडीज के इसी पोर्ट ऑफ स्पेन ग्राउंड पर सचिन तेंदुलकर ने 2002 में करियर का 29वां शतक जड़ा था। इसी मैदान पर विराट कोहली ने 21 बाद वहीं करिश्मा किया और करियर का 29वां शतक जमा दिया। विराट ने जहां चौका मारकर शतक पूरा किया, वहीं सचिन ने दो रन लेकर शतक बनाया था।