विराट कोहली का intense workout वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने, शर्टलेस होकर बढ़ा रहे सोशल मीडिया का पारा

Published : Jul 18, 2023, 07:37 AM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 07:40 AM IST
Virat-Kohli-shares-intense--workout-video

सार

Virat Kohli intense workout video: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली इंटेंस वर्कआउट करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। इसके लिए वह हार्डकोर वर्कआउट और कड़ी मेहनत करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक इंटेंस वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में वेट उठाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ही घंटों में विराट कोहली के इस वीडियो ने तहलका मचा दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली किस तरह जिम में पसीना बहाते नजर आए...

विराट कोहली का वर्कआउट देख छूट जाएंगे पसीने

विराट कोहली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और उसे पोस्ट करते हुए लिखा- मैं मोबिलिटी और स्ट्रैंथ के लिए वर्कआउट करने जा रहा हूं? गॉब्लेट स्क्वाट... इस वीडियो में विराट कोहली शर्टलेस होकर जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों में डंबल्स पकड़ा हुआ है और वह स्क्वाट्स कर रहे हैं। उनका यह वर्कआउट देखकर लग रहा है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं।

 

 

31 लाख से ज्यादा लोगों ने किया विराट के वीडियो को लाइक

विराट कोहली का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक केवल 9 घंटे में ही 31 लाख 58 हजार 955 यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई विराट कोहली के फिटनेस की तारीफ कर रहा है, तो कोई उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के लिए भी मोटिवेट कर रहा है। बता दें कि विराट कोहली इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को होने वाला है।

और पढ़ें- Tendulkar Praised Alcaraz: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की विमबेल्डन चैंपियन अल्कराज की तारीफ, कही ये बड़ी बात

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11