पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। उनके लिए खास इसलिए भी क्योंकि इसी मैदान पर लगी चोट की वजह से वे काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहे।
Shaheen Shah Afridi. वनडे विश्वकप से पहले पाकिस्तानी स्पीड स्टार शाहीन शाह अफरीदी पूरे फॉर्म में लौट आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेकर शाहीन ने दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ भरने का काम कर दिया है। पाकिस्तान के इस गेंदबाज की ऐसा ही फॉर्म बरकरार रहा तो वनडे वर्ल्डकप में तहलका जरूर मचने वाला है। विश्वकप 2023 भारत में होने वाला है और पाकिस्तान का पेस अटैक विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है।
1 साल से विकेटों के लिए तरस रहे थे अफरीदी
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गाड़ी करीब 1 साल से 99 विकेटों पर अटकी थी। 1 विकेट लेने के लिए पूरे साल तरसते रहे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने विकेटों का सैकड़ा पूरा कर लिया है। पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट मैच खेला था और तब से चोट के कारण वे टेस्ट क्रिकेट से लगभग बाहर हो गए थे। अब इसी मैदान पर शाहीन ने जोरदार वापसी की और टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
न्यूजीलैंड सीरीज से वापस लौटे अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद घुटने का ऑपरेशन कराया। काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में वापस लौटे और लाहौर कलंदर्स के लिए कप्तानी भी की। शाहीन की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने खिताब पर कब्जा किया। इसके बाद अप्रैल-मई 2023 में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वे फिर से पाकिस्तानी टीम में लौटे और शानदार प्रदर्शन किया। जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के दौरे पर है।
अक्टूबर में शुरू होगा वनडे विश्वकप
भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप का आगाज होगा। 19 नवंबर को वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि फाइनल भी इसी मैदान पर होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया की सबसे ज्यादा सीटिंग कैपासिटी वाला क्रिकेट स्टेडियम है।
यह भी पढ़ें