INDW vs BANW ODI: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 40 रनों से चटाई धूल, लो-स्कोरिंग मैच में भी टीम इंडिया को जीतने नहीं दिया

Published : Jul 16, 2023, 09:32 AM ISTUpdated : Jul 16, 2023, 05:15 PM IST
women cricket

सार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार से एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हुई। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह जीत के इरादे से उतरी लेकिन पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। 

INDW vs BANW ODI. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रही है। टॉस जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 16वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन थे तभी बारिश ने खेल रोक दिया। बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और अब इसे 44-44 ओवर का ही खेला जाएगा। भारत ने फिर से गेंदबाजी शुरू की और बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के सामने यह मैच जीतने के लिए 153 रनों की चुनौती है।

भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी शुरू की और 23 ओवर में सिर्फ 75 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारत को अभी भी जीतने के लिए 78 रनों की दरकार है लेकिन बांग्लादेश की टीम ने मैच में वापसी कर ली। भारतीय टीम 35.5 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने यह मैच 40रनों से जीत लिया है.

ऐसी रही भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को सिर्फ 152 रनों पर समेटकर फैसले को सही साबित किया। भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने 9 ओवर में 31 रन देकर कुल 4 विकेट झटके। देविका वैद्य ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट हासिल किया। 1 विकेट रन आउट के तौर पर गिरा। इस तरह से भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 152 रनों पर आलआउट कर दिया।

क्या कहती हैं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टी20 की तुलना में वनडे मैच अलग तरह के होते हैं। वनडे में स्कोर बनाने के लिए तकनीक के साथ धैर्य की भी जरूरत पड़ती है। जब हम विदेशी दौरे पर होते हैं तो अच्छी और बुरी दोनों तरह के विकेट मिलते हैं। हम जानते हैं कि हमें धीमे विकेट पर मैच खेलना है लेकिन पूरी तरह से तैयार हैं।

बांग्लादेश टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीमों के बीच हाल ही में टी20 सीरीज खेली गई। इसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अंतिम टी20 मुकाबले को बांग्लादेश ने जीत लिया था जिसकी वजह से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। दूसरी बात यह है कि वनडे सीरीज की शुरूआत उसी पिच से हो रही है, जहां बांग्लादेश को जीत मिली थी। कुल मिलाकर यह मुकाबला रोचक होगा।

 

 

भारत की महिला क्रिकेट टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिक भाटिया, हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम- निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, लता मंडल, दिशा विश्वास, मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, राबेया खातून, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा, शमीमा सुल्ताना।

यह भी पढ़ें

Asian Games 2023: टीम इंडिया के सीनियर्स को समेटने का सिलसिला शुरू? धवन को न चुनकर BCCI ने दिया बड़ा संकेत

 

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड