पहले यह माना जा रहा था कि वनडे वर्ल्डकप के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर धवन का भी नाम है। लेकिन बीसीसीआई के एक फैसले ने धवन के करियर पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
Sikhar Dhawan Career. बीसीसीआई ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि टीम से बाहर चल रहे अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शिखर धवन के नाम पर चर्चा नहीं की गई। इससे सोशल मीडिया पर यह सवाल तेजी से वायरल हो रहा है कि क्या वर्ल्डकप से पहले ही शिखर धवन का करियर खत्म होने जा रहा है।
वर्ल्डकप 2023 में शिखर का कितना चांस
वनडे वर्ल्डकप 2023 में बतौर ओपनर शिखर धवन का चांस अब इसलिए नहीं बन रहा क्योंकि टीम में 3 नहीं 4 स्पेशलिस्ट ओपनर पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, ईशान किशन के बाद अब यशस्वी जायसवाल ने भी दावेदारी ठोंक दी है। इसके बाद शिखर धवन का चांस न के बराबर हो गया है। यही कारण कि चयनकर्ताओं ने शिखर धवन को एशियन गेम्स की टीम में भी शामिल नहीं किया। जबकि पहले माना जा रहा था कि शिखर को एशियन गेम्स टीम का कप्तान बनाया जाएगा।
युवाओं से सजी एशियन गेम्स की टीम
बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए जो टीम चुनी है। उसमें रितुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाद अहमद, रवि विश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी और शिवम दूबे को शामिल किया गया है।
क्या खत्म हो गया शिखर धवन का करियर
बीसीसीआई ने एशियन गेम्स में शिखर का चयन न करके एक तरह से उन्हें संकेत दे दिया है कि अब आपका चयन संभव नहीं है। धवन ने आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला था और उसके बाद से ही वे टीम से बाहर चल रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अचानक उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुनना बेहद मुश्किल है।
यह भी पढ़ें
सचिन के साथ सालों तक की ओपनिंग, एमएस धोनी पर लगा इन्हें टीम से निकालने का आरोप, क्या पहचाने आप