सार
Guess the cricketers name: गंजी और चड्डा पहने आंखों में चश्मा लगाए इस बच्चे की तस्वीर को क्या पहचान पाए हैं आप? इसमें छिपा है एक बेहतरीन क्रिकेटर।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर्स की क्रिकेट खेलती हुई तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी, लेकिन हम आपके लिए लेकर आते हैं क्रिकेटर्स की कुछ ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचानने में आपके भी पसीने छूट जाएं। इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी की तस्वीर जिसमें उन्हें पहचान पाना ना के बराबर है। ऐसे में एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इस क्रिकेटर ने कई शतक और दोहरे शतक जड़े हैं और सालों तक क्रिकेट के गॉड यानी कि सचिन तेंदुलकर के साथ सलामी बल्लेबाजी भी की है।
गंजी और चड्डे में नजर आ रहा यह क्रिकेटर कौन
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए एक मासूम सा बच्चा आपको नजर आ रहा होगा, जो आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाए स्टाइलिश पोज दे रहा है और छोटे से शॉर्ट्स और स्लीवलेस टी शर्ट पहने दिख रहा है। क्या आप अंदाजा लगा पा रहे हैं कि यह कौन है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है, जो इस तस्वीर में बहुत ही मासूम और प्यारे दिख रहे हैं।
सचिन के साथ की ओपनिंग, धोनी ने लिया पंगा !
वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में हुआ। उन्होंने 1 अप्रैल 1999 को अपना पहला डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और अपने क्रिकेट करियर में वनडे में 8227 रन, टेस्ट मैच में 8586 और t20 में 394 रन अपने नाम किए। बता दें कि वह बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। हालांकि, 2011 विश्वकप के बाद धोनी और सहवाग के बीच नोकझोंक की खबरें भी खूब आई थी, जब धोनी ने उनके रिप्लेसमेंट की बात की थी और रोहित शर्मा को उनकी जगह खिलाने को तवज्जो दी थी। हालांकि, इस बारे में खुलकर दोनों ने कभी कोई बात नहीं की।
तो आज हमने आपको वीरेंद्र सहवाग के बचपन की तस्वीर दिखाई और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य आपको बताएं। अगली बार हम किसी और क्रिकेटर की तस्वीर आपके सामने लेकर आएंगे, जिसे आपको गैस करना होगा।