IND W vs PAK W Toss Controversy: पाकिस्तान ने फिर किया अनर्थ, भारत के साथ टॉस में खुलेआम चीटिंग

Published : Oct 05, 2025, 06:03 PM IST
IND W vs PAK W Toss Controversy

सार

IND W vs PAK W Toss Controversy: पाकिस्तान के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के साथ एक बड़ी चीटिंग हो गई है। टॉस के दौरान मैच रेफरी से हुई गलती। पाकिस्तान की कप्तान ने भी गलती को एक्सेप्ट नहीं किया। आइए पूरा मामला समझते हैं। 

IND W vs PAK W Toss Controversy: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर छिड़ा विवाद अभी भी समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। एशिया कप 2025 से शुरू हुई दोनों टीमों के बीच गहमागहमी अब महिला टीम में पहुंच चुकी है। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। मैच शुरू होने से पहले टॉस के समय ही एक बड़ा ब्लंडर हो गया है। टॉस से पहले हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा से हैंड शेक नहीं किया। लेकिन, भारतीय टीम के साथ एक बड़ा खेल हो गया है। टॉस जीतने के बाद भी टीम इंडिया से जीत छीन ली गई है।

हरमनप्रीत कौर ने सना फातिमा से नहीं मिलाया हाथ

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप का छठा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले हर किसी की निगाहें टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर थीं, कि वह पाकिस्तान की कप्तान से हाथ मिलाती हैं या नहीं...और टॉस के बाद कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला। दोस्त तो छोड़िए, दोनों कप्तानों के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई। उसके बाद जो हुआ, हर कोई हैरान रह गया।

भारत-पाकिस्तान टॉस के समय हुआ चीटिंग

टीम इंडिया के साथ इस मुकाबले में एक बड़ी चोरी हो गई है। टॉस का सिक्का हरमनप्रीत कौर के हाथों में था और उन्होंने उसे उछाला। सिक्का उछलने के बाद पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा ने टेल्स का कॉल किया। सना ने मैच रेफरी के सामने लाइव टीवी पर अपना कॉल टेल्स रखा, लेकिन रेफरी ने बड़ा ब्लेंडर कर दिया और उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की कप्तान ने हेड्स बोला है। इसके बाद सिक्का नीचे गिरा, तो हेड्स ही निकला और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

सना फातिमा ने भारत के साथ खुद कर ली चीटिंग

पाकिस्तान की कप्तान ने जो कॉल किया, वह बिल्कुल गलत था। लेकिन मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज, टॉस प्रेजेंटेटर मेल जोन्स और टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बात को गौर से नहीं लिया, जिसके चलते एक बड़ी गलती हो गई। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है, कि सना फातिमा को पता होने के बाद भी उन्होंने गलत डिसीजन को ही एक्सेप्ट कर लिया। गलत कॉल एक्सेप्ट करने के अलावा, वो अगर मैच रेसिपी की गलती को बता देती, तो शायद उनकी लाज बज जाती। लेकिन पाकिस्तान की तो शुरुआत से आदत रही है, कि झूठ के सहारे ही आगे बढ़ना है।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, हरमनप्रीत कौर ने हाथ मिलाने से किया इनकार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार