IND W vs PAK W: पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, हरमनप्रीत कौर ने हाथ मिलाने से किया इनकार

Published : Oct 05, 2025, 03:26 PM IST
IND W vs PAK W No Hand Shake Controversy

सार

IND W vs PAK W: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर विश्व स्तर पर शर्मसार कर दिया है। महिला विश्व कप में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सना फातिमा से हाथ नहीं मिलाया है। नो हैंड शेक विवाद फिर आग पकड़ ली है। 

IND W vs PAK W No Hand Shake Controversy: एशिया कप 2025 के बाद अब भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार हो चुकी हैं। पहले मेंस टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट के इज्जत की धज्जियां उड़ा दी, उसके बाद महिला टीम भी पटखनी देने के लिए तैयार है। कोलंबो के आर प्रेम दशा स्टेडियम में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टक्कर जारी है। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है। पाकिस्तान नेताजी कर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन, एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती कर दी है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया है।

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की कर दी बेज्जती

भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीतकर आ रही हैं। आप पाकिस्तान की टीम से सामना हो रहा है। टॉस के बाद एक बार फिर वही चीज देखा गया, जिसकी उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद फातिमा सिर्फ देखती रह गईं और पाकिस्तान क्रिकेट की एक बार फिर विश्व स्तर पर नाक कट चुकी है। पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद भारत मैदान पर भी पाकिस्तान से नाराज दिख रहा है।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: हाथ क्या मिलेंगे... भारत के सामने पाकिस्तान का लेवल भी जीरो, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप से शुरू हुआ नो हैंड शेक विवाद

पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलने का सिलसिला एशिया कप 2025 से शुरू हुआ था। 11 सितंबर को ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आ से टॉस के बाद हैंड शेक नहीं किया था। उसका सिलसिला आप हमने का नाम नहीं लिया और वही नतीजा सुपरचार में भी देखने को मिला। भारत ने पाकिस्तान की इज्जत उसे समय उतार दी, जब फाइनल जीतने के बाद और सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। वह विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है और अब महिला विश्व कप में भी देखने को मिल रहा है।

पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह भारी भारतीय महिला टीम

इसके अलावा भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान महिला टीम के ऊपर पूरी तरह से दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और सभी मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। इसके अलावा महिला विश्व कप वनडे फॉर्मेट में भी चार बार दोनों का सामना हुआ है और चारों बार भारत ने ही जीत दर्ज की है। अब ऐसे में 11 के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 12 के आंकड़े को छूने के लिए बेताब है।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
IND vs SA 1st T20i: कटक में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, बल्ले से जड़ा छक्कों का शतक