IND W vs PAK W: आईसीसी महिला बिन वनडे विश्व कप 2025 का मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नो हैंड शेक की परंपरा एक बार फिर देखने को मिलने वाली है। मेंस की तरह विमेंस टीम का भी पाकिस्तान पर दबदबा रहा है।
IND W vs PAK W World Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर हाई वोल्टेज मुकाबले आज देखने को मिलने वाला है। एशिया कप के बाद अब विमेंस वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच सामना कोलंबो में होने जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। हालांकि, मैच का रिजल्ट क्या होगा यह तो पूरा खेल खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है, उसे देखते हुए इस मुकाबले में भी टीम इंडिया दावेदार लग रही है। अब फैंस के मन में यह सवाल है, कि मेंस की तरह विमेंस में भी मैदान पर माहौल गर्म होगा?
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच फिर नो हैंड शेक
रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। इस महिला विश्वकप की मेजबानी भारत के हाथों में है, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, ठीक उसी तरह पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं आ रही है। इस वजह से अब दोनों का सामना कोलंबो में होगा। हाल ही में जिस तरह से मेंस एशिया कप में दोनों टीमों के बीच तनातनी देखने को मिली है, इसका असर इस विमेंस मुकाबले में भी होगा। इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे पाकिस्तानी फ्लेयरों से हाथ ना मिलाएं।
भारतीय महिला टीम के सामने भी पाकिस्तान का बुरा हाल
एशिया कप 2025 में जिस तरह से दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ हैंड शेक नहीं हुआ था, इस तरह महिला मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। हाथ मिलाने का तो छोड़िए, भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच वनडे मैचों में भी कोई मेल नहीं है। टीम इंडिया का पूरी तरह से दबदबा पाकिस्तान के ऊपर रहा है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जीत कर आ रही है। वहीं, पाकिस्तान की महिला टीम जैसे तैसे करके वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हुई है। इसके अलावा पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ करारी शिकस्त भी मिली है।
भारत के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीती पाकिस्तान टीम
भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान कोई 11 बार वनडे मुकाबले में हराया है। दोनों टीमों के बीच इतनी बार ही सामना हुआ है और सभी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मार दी है। पिछली बार जब आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में दोनों का सामना हुआ था, वहां भी भारतीय टीम पाकिस्तान महिला टीम को 107 रनों के बड़े अंतर से हराया था। उससे पहले लगातार पाकिस्तान की टीम मुंह की खाती हुई आ रही है। वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच चार मुकाबले हुए हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।
और पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड, हर बार मुंह की खाने को तैयार रही पाकिस्तानी टीम
