India-West Indies One Day series: कप्तान होप का चला बल्ला, वेस्ट इंडीज ने भारत को 6 विकेट से दी मात

Published : Jul 29, 2023, 11:07 PM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 03:18 AM IST
WI vs IND 1st ODI

सार

भारत और वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को बारबाडोस में हुआ। केनिंगटन ओवल स्टेडियम में वेस्ट इंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराका सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। 

India-West Indies One Day series: भारत और वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को बारबाडोस में हुआ। केनिंगटन ओवल स्टेडियम में हुए मैच में वेस्ट इंडीज ने भारत को 6 विकेट से मात दी। कप्तान होप ने नाबाद 63 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए तबतक बारिश की वजह से दूसरी बार खेल को रोकना पड़ा। हालांकि, खेल शुरू होने पर पूरी टीम 40.5 ओवर्स में 181 रन बनाकर आल आउट हो गई। ईशान किशन ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। 

भारत का मिडिल आर्डर टिक न सका

भारतीय सलामी जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत की। टीम के 90 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल 34 रनों के निजी स्कोर पर गुडाकेश मोती की गेंद पर अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट हुए। गिल के आउट होने के कुछ ही देर बाद ईशान किशन भी रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एलिक अथानजे को कैच थमा बैठे। ईशान किशन ने 55 रन बनाएं। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद मध्यमक्रम कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे टिक न सके। संजू सैमसन 9 रन, अक्षर पटेल एक रन, हार्दिक पांड्या 7 रन, रविंद्र जडेजा 19 रन और सूर्यकुमार यादव 10 रन पर आउट हो गए। 40.5 ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज आल आउट हो गए और पूरी टीम मिलकर महज 181 रन बना सकी।

37वें ओवर में वेस्ट इंडीज ने जीत लिया मैच
टीम इंडिया के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज जल्द ही पैवेलियन लौट गए। 100 रन से कम के स्कोर पर वेस्ट इंडीज के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान शाई होप और केसी कार्टी ने पारी संभाली। कप्तान होप ने नाबाद 63 रह बनाए जबकि केसी कार्ट ने नाबाद 48 बनाकर टीम को 36.4 ओवर में ही जीत दिलाई।

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड