T20 World Cup 2024 के लिए यह डेट्स नोट कर लें, नए फॉर्मेट के साथ इतनी टीमें लेंगी हिस्सा, USA-वेस्टइंडीज बने मेजबान

Published : Jul 29, 2023, 09:17 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:30 AM IST
T20 World Cup Trophy

सार

टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। तारीखों का भी ऐलान कर दिया है और टीमों का क्वालीफाइंग राउंड चल रहा है।

T20 World Cup 2024. आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के 10 स्टेडियम में किया जाएगा। यह टी20 का 9वां सीजन है जिसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अपडेट यह है कि विश्वकप टी20 का आयोजन 04 जून से 30 जून 2024 के बीच किया जाएगा। अभी तक फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है कि लेकिन यह टूर्नामेंट जून में और 20 टीमों के साथ खेला जाएगा।

पहली बार अमेरिका खेलेगा क्रिकेट विश्वकप

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त मेजबान हैं, जिसकी वजह से वे सीधे विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट अमेरिका के 10 स्थानों पर होगा, जिनको शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है। अमेरिका के फ्लोरिडा में लॉडरहिल में मैच होंगे। इसके अलावा कुछ वार्मअप मैच मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क में भी खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन का दौर चल रहा है और अभी तक कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि टी20 वर्ल्डकप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। वर्ल्डकप के लिहाज से यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पहली बार टीमों की संख्या 20 होगी।

पहली बार टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमें

नियम के अनुसार वर्ल्ड की टॉप 10 टीमें तो सीधे टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनके अलावा अभी 10 टीमें क्वालीफाई करेंगी जिनमें 5 ने क्वालीफाई कर लिया है। अब तक की लिस्ट के अनुसार विश्वकप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। पापुआ न्यूगिनी, अमेरिकी और स्कॉटलैंड की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्डकप खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

टी20 वर्ल्डकप 2024 का नया फॉर्मेट

टी20 वर्ल्डकप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट अगले साल जून में होगा। अभी तक इसका फुल शेड्यूल नहीं आया है। लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कंट्री होने के नाते सीधे क्वालीफाई कर चुके हैं। टी20 वर्ल्डकप का यह 9वां सीजन होगा। इस बार टी20 विश्वकप में कुल 20 टीमें शिरकत करेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप में 5-5 टीमें रहेंगी। हर ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड यानि सुपर-8 में पहुंचेंगी। यहां फिर दो ग्रुप बनेंगे जिनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और अंत में फाइनल होगा। 

यह भी पढ़ें

क्या भुवनेश्वर कुमार लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास? इंस्टाग्राम बायो में हुए इस बदलाव ने गर्म कर दिया चर्चाओं का बाजार

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड