सार

टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार फिलहाल टीम में नहीं चुने गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक बदलाव किया है, जिसने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

Bhuvneshwar Kumar Instagram Bio. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम बायो में ऐसा बदलाव किया है, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। क्रिकेट फैंस और भुवनेश्वर कुमार के चाहने वाले अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार के इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर भी उनके रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार का इंस्टाग्राम बायो बदला

भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम बायो में बदलाव करते हुए क्रिकेटर शब्द हटा दिया है। अब बायो में सिर्फ इंडियन ही लिखा हुआ है। यही बदलाव अब चर्चा का विषय बन गया है। भुवनेश्वर कुमार का यह बदलाव ट्विटर पर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग लगातार उनसे रिटायरमेंट की बातें पूछ रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की उम्र 33 साल है और जनवरी 2022 के बाद से टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल नहीं हैं। हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। भुवनेश्वकर कुमार ने आखिरी टेस्ट भी साल 2018 में खेला था। उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है।

स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के बेहतरीन स्विंग बॉलर माने जाते रहे हैं। वे कई सालों से भारत के लिए स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाते रहे। भुवी ने कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं और टेस्ट में उनके नाम कुल 63 विकेट हैं। टेस्ट मैच में 96 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एकदिवसीय मैचों की बात करें तो भुवी ने कुल 121 वनडे मैच में 141 विकेट चटकाने का काम किया है। भुवनेश्वर कुमार ने कुल 87 टी20 मुकाबले खेले हैं और 90 विकेट उनके नाम दर्ज है। आईपीएल में भी भुवी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वे इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में 160 मैच खेलकर भुवनेश्वर ने 170 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें

कब और किस टीम टीम के खिलाफ हो रही बुमराह की वापसी? जय शाह ने दिया सबसे बड़ा अपडेट