सार
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उनके इस बयान के बाद साफ हो गया है कि बुमराह वर्ल्डकप का हिस्सा होंगे।
Jasprit Bumrah Comeback. स्ट्रेस फ्रैक्टर ईलाज के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब पूरा कर चुके जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। शाह ने कहा कि जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें जल्दी ही टीम में शामिल कर लिया जाएगा। इससे क्लियर हो गया है कि बुमराह वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर रहेंगे।
आयरलैंड के खिलाफ हो रही बुमराह की वापसी
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि बुमराह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। वे आयरलैंड में सीरीज खेलने के लिए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वनडे विश्वकप 2023 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को कुल 12 वनडे मैच और टी20 मुकाबले खेलने हैं। आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह टीम सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। शाह ने कहा कि बुमराह को छोड़कर टी20 कैप्टन हार्दिक पंड्या सहित वर्ल्डकप के लिए जाने वाले किसी भी सीनियर प्लेयर को तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। यानि यह एक तरह से बुमराह के लिए प्रैक्टिस मैच होगा और आयरलैंड के दौर पर टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स नहीं जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हुए
बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज के दौरान फिट हो चुके जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से के स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से काफी समय से एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि चयन से पहले बुमराह को कुछ प्रैक्टिस मैच खिलाया जाएगा ताकि उनकी फिटनेस को पूरी तरह से वाच किया जा सके। शाह ने यह भी कहा जो भी सीनियर प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा कि करीब 80 प्रतिशत प्लेयर्स ने फिटनेस टेस्ट पास किया है। टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे प्लेयर्स ने दलीप ट्रॉफी में बेहतर खेला था।
यह भी पढ़ें