Ind-WI T20 series: ब्रैंडन किंग ने शानदार 84 रन की बदौलत वेस्ट इंडीज की भारत पर 8 विकेट से जीत

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर हुए पांचवें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत-वेस्ट इंडीज का टी20 मैच का पांचवां मुकाबला रविवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्ट इंडीज ने दो विकेट गंवाकर 18 ओवर्स में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। बैंडन किंग शानदार 84 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने 166 रन बनाए

Latest Videos

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर हुए पांचवें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। भारत की सलामी जोड़ी असफल रही। यशस्वी जायसवाल 5 रन तो शुभमन गिल 9 रन ही बना सके। सूर्य कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर में यह 15वां अर्धशतक था। तो तिलक वर्मा ने उनका साथ देते हुए 18 गेंदों में तेजी से रन बनाते हुए 27 रन बनाएं। संजू सैमसन ने 13 तो हार्दिक पांड्या ने 14 रन बनाएं। अक्षर पटेल 13 रन बनाएं। अर्शदीप सिंह 9, कुलदीप यादव शून्य पर आउट हो गए। टीम ने 165 रन बनाने में 9 विकेट गंवाएं। रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट लिए। अकील हुसैन और जेसन होल्डर को दो-दो विकेट मिले।

वेस्ट इंडीज की शानदार शुरूआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग शानदार 85 रन बनाकर नॉट आउट रहे। सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स 10 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हो गए तो उनकी जगह आए निकोलस पूरन ने किंग का साथ देते हुए बेहतरीन 47 रन बनाएं। किंग और निकोलस की जोड़ी ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। पूरन के आउट होने के बाद किंग और शाइ होप की नाबाद जोड़ी ने 8 विकेट से भारत पर जीत दर्ज कराई। शाइ होप ने नाबाद 22 रन बनाए।

और पढ़ें- IND vs WI 4th T20I: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की आंधी में बही वेस्टइंडीज की टीम, 2-2 की बराबरी पर पहुंची टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar