Asia Cup 2023: टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी दिग्गज की चेतावनी, बाबर एंड कंपनी को बता दी टीम इंडिया की कमियां, जानें आगे क्या होगा?

Published : Aug 12, 2023, 06:46 PM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:20 AM IST
India vs Pakistan

सार

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने एशिया कप से पहले भारत के लिए बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने टीम इंडिया की कमियां बाबर आजम एंड कंपनी को बताई हैं, जो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।

Asia Cup 2023. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की परेशानियां सबके सामने आ चुकी हैं और एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान के एक दिग्गज की वार्निंग भारत को मुश्किल में डाल सकती है। उस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान की बाबर एंड कंपनी के सामने भारतीय टीम की कमियां गिना डाली हैं और पाकिस्तान की टीम हर हाल में एशिया कप जीतने के लिए जी-जान लगाने वाली है।

सरफराज नवाज ने क्या वार्निंग दी

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सफराज नवाज ने भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सरफराज नवाज ने बाबर एंड कंपनी को भारतीय क्रिकेट टीम की कमियां गिनाई हैं। साथ ही कुछ ऐसे टिप्स भी दिए हैं, जिससे पाकिस्तान की टीम विनर बन सकती है। उन्होंने मौजूदा समय की टीम इंडिया की उस कमी की तरफ इशारा किया है, जिससे टीम जूझ रही है। वह नंबर 4 से लेकर 6 नंबर तक बल्लेबाजी करने की।

टीम इंडिया की इन कमियों की ओर इशारा

पाकिस्तानी दिग्गज सरफराज ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की कमी को तो बताया ही है। उनका कहना है कि भारत ने लगातार कप्तान बदले हैं और कई नए खिलाड़ी अलग-अलग दौरों पर टीम इंडिया की तरफ से खेलते नजर आए हैं। इसकी वजह से टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से कोलैप्स कर चुका है। ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक यह तय नहीं है कि यही खिलाड़ी इस नंबर पर खेलेगा। ऐसा ही प्रयोग टीम इंडिया लगातार 2 साल से करती चली आ रही है, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है।

वर्ल्डकप का प्रेशर भी टीम इंडिया पर है

पाकिस्तान के दिग्गज ने इस बात की ओर भी इशारा किया है कि भारतीय टीम पर 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी न जीतने का भी पूरा दबाव है। भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में जीत का प्रेशर अभी से टीम इंडिया पर दिखाई देने लगा है। वहीं नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए एक्स फैक्टर हैं। उनकी स्विंग, पेस और यॉर्कर को झेलने की काबिलियत भारत के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के पास ही है। 50 ओवर के मैच में वे अकेले टीम इंडिया की राह रोक सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा 'पाकिस्तान'- जानें ऐसा क्यों हो रहा?

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?