जब लस्ट स्टोरी की एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करते नजर आए थे विराट कोहली, वायरल हो रहा तमन्ना भाटिया और उनका Throwback video

Published : Aug 07, 2023, 12:42 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 12:45 PM IST
Throwback-video-of-Bollywood-actress-Tamanna-Bhatia-and-Virat-Kohli

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा से शादी करने से पहले विराट कोहली का नाम कई एक्ट्रेसेस और मॉडल के साथ जुड़ चुका है, उन्हीं में से एक एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रही हैं। कहा जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में विराट कोहली तमन्ना भाटिया को डेट करते थे और दोनों ने एक साथ कई एडवर्टाइजमेंट में काम भी किया है। उन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली तमन्ना भाटिया के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते विराट और तमन्ना का यह वीडियो...

जब तमन्ना भाटिया से फ्लर्ट करते नजर आए विराट कोहली

हाल ही में लस्ट स्टोरी 2 में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह एक पुराना टीवी विज्ञापन है, जिसमें तमन्ना भाटिया के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। यह एक सेलफोन कंपनी का एड है, जिसमें विराट कोहली तमन्ना भाटिया का नंबर लेने के लिए अपने फोन को छुपाते हैं और फिर उनसे अपना नंबर एक्सचेंज करते हैं। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज होता है और तमन्ना भी उनसे इंप्रेस हो जाती है।

 

 

यूजर्स ने अनुष्का शर्मा को टैग किया विराट-तमन्ना की वीडियो

सोशल मीडिया पर तमन्ना भाटिया और विराट कोहली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई नेटीजंस ने तो अनुष्का शर्मा को भी यह वीडियो टैग कर दिया। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो विराट कोहली के एक्टिंग स्किल्स की खूब तारीफ भी की और क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने का आग्रह भी किया। 

बता दें कि विराट कोहली की शादी से पहले उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ खूब जोड़ा जाता था। कहा जाता है कि इसी विज्ञापन शूट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और कई बार दोनों को साथ भी देखा गया था। हालांकि, तमन्ना या विराट ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कभी कोई बात नहीं की और दोनों अपनी अपनी लाइफ में खुश है। एक तरफ जहां विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की, जिससे उनकी एक बेटी भी है। तो वहीं, तमन्ना भाटिया हाल ही में एक्टर विजय शर्मा के साथ लस्ट स्टोरी 2 में नजर आई और वह उनके बॉयफ्रेंड भी हैं।

और पढ़ें- क्रिकेटर सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से किया निकाह- देखें फोटो

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?