टीम इंडिया के लिए यादगार 2023: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1- प्लेयर्स ने रचा सबसे बड़ा इतिहास

Published : Jan 01, 2024, 10:30 AM ISTUpdated : Jan 01, 2024, 10:47 AM IST
Team India

सार

भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही 2023 का वनडे विश्वकप नहीं जीता लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, वह फैंस के लिए यादगार बन गया। 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की। 

Team India 2023. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीता साल कई उपलब्धियों से भरा रहा। वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल तक टीम इंडिया का ऐतिहासिक प्रदर्शन फैंस को कभी नहीं भूलेगा। इतना ही नहीं बीते साल भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में वर्ल्ड की नंबर वन टीम बनी। कुछ नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को चौंका दिया। प्लेयर्स की रेटिंग भी शानदार रही। टीम इंडिया बीते साल की इसी सफल इमारत पर नए साल में कमाल करेगी। नए-पुराने खिलाड़ियों के कांबिनेशन वाली टीम इंडिया के सामने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप की भी चुनौती होगी।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बना भारत

2023 भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार कैसे रहा, इसे जानने के लिए पूरे साल के प्रदर्शन को आंकना होगा। टीम इंडिया 2023 में ही टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 क्रिकेट में नंबर 1 टीम बनी। यह पहली बार ही हुआ, जब भारत की क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट में अपना परचम लहराया होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी भारत की इस उपलब्धि को याद किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सफलता की तस्वीरें शेयर की हैं। भारत से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने साल 2012 में यह मील का पत्थर स्थापित किया था। 28 अगस्त 2012 को दक्षिण अफ्रीकी टीम भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी थी।

 

 

भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन के चौंकाया

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया। टी20 में सूर्यकुमार यादव अभी भी नंबर वन बल्लेबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 गेंदबाज हैं जबकि रविंद्र जडेजा ने विश्व में नंबर वन ऑलराउंडर का खिताब बरकरार रखा है। वनडे रैंकिंग में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है और वे विश्व के नंबर दो बल्लेबाज बने हैं। भारतयी क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।

यह भी पढ़ें

रिषभ पंत एक्सिडेंट के 1 साल: क्या IPL 2024 के लिए तैयार हैं पंत, DC ने शेयर किया यह वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL