टीम इंडिया का यह क्रिकेटर अब बन गया DSP

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना में डीएसपी का पदभार संभाल लिया है।

तेलंगाना: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मोहम्मद सिराज ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। सिराज ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से डीएसपी का कार्यभार संभाला।

पिछले 2 अगस्त को, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुक्केबाज निकहत जरीन और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को उनके संबंधित क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए ग्रुप 1 श्रेणी के पद देने की घोषणा की थी। उसी के अनुसार, सिराज ने आज डीएसपी का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर, सांसद एम. अनिल कुमार यादव और एक अन्य सांसद मोहम्मद फहीमुद्दीन कुरैशी भी मौजूद थे।

Latest Videos

 

इस बारे में ट्वीट करते हुए तेलंगाना पुलिस ने लिखा, “भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना में डीएसपी नियुक्त किया गया है। उन्हें क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और हमारे राज्य को गौरवान्वित करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और इस नई भूमिका में कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे।”

इस दौरान, मोहम्मद सिराज ने भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का आभार व्यक्त किया। मोहम्मद सिराज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल और हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM