INDW vs SAW Final Pitch Report: नवी मुंबई में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा राज?

Published : Nov 01, 2025, 03:57 PM IST
INDW vs SAW Final Pitch Report

सार

INDW vs SAW Final Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा। 2 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खिताबी भिंडत होगी। इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज किया। 

INDW vs SAW Final, Womens WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है। रविवार, 2 नवम्बर को नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में दोनों टीमें पहला खिताब जीतने उतरेगी। 52 साल के वर्ल्ड कप हिस्ट्री में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना फाइनल में होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहुंची है, जबकि साउथ अफ्रीका भी इंग्लैंड को हराकर आई है। अब फैंस के मन में सवाल हैं, कि इस खिताबी भिंडत में पिच का मिजाज कैसा होगा? आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं...

नवी मुंबई में भारतीय महिला टीम का ऐतिहासिक रन चेज

नवी मुंबई में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल होने जा रहा है। इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया। 339 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को भारतीय टीम ने 9 गेंद रहते हासिल कर लिया। विमेंस वनडे इतिहास का यह सबसे बड़ा रन चेज भी रहा। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर चौके और छक्के लगाए। वहीं, गेंदबाजों के लिए उस मुकाबले में बुरा दिन साबित हुआ। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 124* रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर फिबी लीचफील्ड ने 109 रन बनाए।

और पढ़ें- फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए इन 5 खिलाड़ियों को करना होगा धमाकेदार प्रदर्शन

फाइनल में नवी मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए कैसी रहेगी?

अब फाइनल मुकाबला भी नवी मुंबई में होने जा रहा है। ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 2 बार 300+ स्कोर पार कर चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 319 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम ने बड़ा स्कार बनाया था। ऐसे में फाइनल में भी डी वाय पाटिल स्टेडियम में 300 का टोटल बोर्ड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम लगा सकती है। यहां की पिच पर गेंद अच्छी हाइट पर आती है, जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। बाद में ओस आने की संभावना भी रहती है, जो स्पिन गेंदबाजी को काफी दिक्कत देती है। छोटा बाउंड्री साइड है और आउटफील्ड तेज है, जिससे चौके और छक्के मिलते हैं।

फाइनल में नवी मुंबई की पिच गेंदबाजों के लिए कैसी होगी?

वहीं, नवी मुंबई की पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद करती है। ऐसा ही कुछ फाइनल में भी देखने को मिल सकता है। नई गेंद से सिम और स्विंग के साथ गेंदबाज प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऊपर से वहां का मौसम भी ओवरकास्ट कंडीशन है और हवा चलने की संभावना बताई जा रही है। इस हालात में तेज गेंदबाज गेंद को हवा में लहराकर विकेट ले सकते हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजों के लिए धीमी गेंद असरदार हो सकती है।

और पढ़ें- INDW vs SAW Final Free Streaming: फ्री में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल कहां देखें?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!