INDW vs SAW Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खेला जाएगा। 2 नवंबर को दोनों टीम में खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय टीम की इन 5 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। 

INDW vs SAW, Womens WC Final 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप का पहला खिताब उठाने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ी है। 2 नवंबर, रविवार को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला है। पहली ट्रॉफी उठाने के लिए नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर दोनों टीम में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके टीम पहुंची है। ऐसे में खिताबी जीतने में इन 5 खिलाड़ियों को बड़ा योगदान देना होगा। आइए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं...

शेफाली वर्मा

प्रतीक रावल के चोटिल होने के चलते सेमीफाइनल और फाइनल के लिए शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 10 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन पिछला मैच भूलकर फाइनल में स्मृति के साथ टीम को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी। शेफाली विमेंस टीम की सहवाग के नाम से जानी जाती हैं, जिनकी बल्लेबाजी शैली आक्रामक है। उन्होंने 30 मैचों वनडे में 654 रन बनाए हैं। आंकड़े तो कुछ ज्यादा अच्छे नहीं हैं, लेकिन इनकी काबिलियत पर शक नहीं है।

स्मृति मंधाना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला था और 24 रन बनाकर आउट हो गईं थीं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 55.57 की औसत और 102.37 की स्ट्राइक रेट से 389 रन बना बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक निकले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक करो या मरो वाले मैच में उन्होंने शतक लगाया था। ऐसे में यदि टीम इंडिया को खिताब जीतना है, तो मंधाना का बहुत बड़ा रोल फाइनल में होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इनका रिकॉर्ड भी लाजवाब है।

जेमिमा रॉड्रिग्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा रॉड्रिग्स भारत के लिए तारणहार बनीं। उन्होंने 124* रन बनाकर नामुमकिन जैसे लक्ष्य को मुमकिन कर दिया और भारत को फाइनल में पहुंचाया। नंबर 3 पर उन्हें भेजा गया था। इनके वनडे करियर पर नजर डालें, तो 58 मैचों में 35.20 की औसत से 1725 रन बना चुकी हैं। इस दौरान 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर जेमिमा लंबी साझेदारी करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कुछ इसी प्रकार की उम्मीद भारतीय टीम इस खिलाड़ी से कर रही होगी।

और पढ़ें- Womens WC 2025 Final: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से कमल का प्रदर्शन करके दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जब दीप्ति खेलने उतरेंगे, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके सबसे बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में 133 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंद से भी 7 इनिंग्स में 15 विकेट ले चुकी हैं। ऐसे में दीप्ति का बल्ले और गेंद से ऑलराउंड प्रदर्शन करना इस बड़े मुकाबले में काफी जरूरी हो जाएगा।

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को फाइनल में एक बड़ा लीडर बनकर आगे आना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया, जिसके चलते भारत फाइनल में पहुंची। उनके बल्ले से 89 रनों की लाजवाब पारी निकली थी। जेमिमा के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी भी की थीं। कुछ इसी प्रकार की उम्मीद टीम इंडिया इस खिलाड़ी से फाइनल में करेगी। इसके अलावा बतौर कप्तान टीम की प्लेइंग 11 और गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। वहीं, फील्डिंग में टीम इंडिया को सुधार करनी होगी।

और पढ़ें- India vs South Africa Women: साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कैसा रहा भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड