Women's WC 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज करके फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच हो सकता है।
INDW vs SAW, Women's WC 2025 Final: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में धाकड़ प्रदर्शन करके फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब एक नया चैंपियन विश्व क्रिकेट को वनडे फॉर्मेट में मिलेगा। दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम भी 4 बार की चैंपियन इंग्लैंड को हराकर पहुंची है। ऐसे में एक रोमांचक फाइनल हो सकता है। आइए कब और कहां खेला जाएगा, इसके बारे में जानते हैं...
कब और कहां होगा भारत-साउथ का फाइनल
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा। डी वाय पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले 2 बजकर 30 मिनट पर होगा। दोनों टीमों से कोई एक पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी। भारतीय टीम 2 बार (2005 और 2008) में फाइनल खेल चुकी हैं, लेकिन अफ्रीका के पास पहली बार ऐसा मौका आया है।
और पढ़ें- महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ऐतिहासिक रन चेज
फाइनल मुकाबला कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर देखने के लिए आपको हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देख पाएंगे, जबकि इंग्लिश के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर जाना होगा। वहीं, ऑनलाइन के लिए जियो हॉटस्टार ऐप जाना होगा। इन दोनों जगहों पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण कई भाषाओं में देख सकते हैं। जियो हॉटस्टार ऐप पर कई भाषाओं के साथ कई अच्छी क्वालिटी में इस फाइनल का आनंद ले सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल फ्री में कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला आप फ्री में भी देखा सकते हैं। टीवी पर देखने के लिए आपके पास फ्री डिश सेटअप बॉक्स होना चाहिए। उसमें डीडी स्पोर्ट्स पर जाकर इस फाइनल का मजा उठा सकते हैं। वहीं, जियो हॉटस्टार ऐप पर भी इसका फ्री में प्रसारण किया जा रहा है। इसके लिए आपके जियो मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना अनिवार्य है। पैक के साथ फ्री में यह मुकाबला देख पाएंगे।
और पढ़ें- विमेंस ODI वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, 52 साल बाद आया यह मौका
