INDW vs AUSW: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार शतकीय पारी खेली है। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी कमाल कर दिया।  

INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: भारत ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदकर इतिहास रच दिया है। विमेंस वनडे के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे बड़ा रन चेज किया है। जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया के लिए जीत आसान कर दी। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इस जीत में बड़ा योगदान दिया है। अंत में ऋचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मुकाबला छीन लिया और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है। 2 नवंबर को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा विशाल लक्ष्य

इस मुकाबले पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 338 रन बनाए। फिबी लीचफील्ड 93 गेंद पर 17 चौके और तीन छक्के की मदद से 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा एलिस पेरी ने भी 77 रनों का योगदान दिया। एश्ले गार्डनर के बल्ले से भी 45 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं, कप्तान एलिसा हिली 5 रन ही बना सकीं। बेथ मूनी का बल्ला भी नहीं चला। उन्होंने 24 रनों का ही योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजी में नहीं दिखी ज्यादा धार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजी में ज्यादा धार नजर नहीं आई। श्री चरनी इस मैच में सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन दिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 2 विकेट झटके, लेकिन वो महंगी साबित हुईं। उन्होंने 9.5 ओवर में 73 रन दिए। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट सफलता मिली। हालांकि, सभी गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन दिए।

और पढ़ें- INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: बाहों पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरीं भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स?

जेमिमा रॉड्रिग्स की शतकीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

भारत के सामने 339 रनों का विशाल टारगेट था, जिसे जेमिमा रॉड्रिग्स ने आसान बना दिया। 134 गेंदों पर 14 चौके की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने 48.3 ओवर में मैच में जीत दिला दी। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 89 रनों की लाजवाब पारी खेली। हरमन और जेमिमा ने मिलकर 167 रनों की साझेदारी की। ऋचा घोष ने भी लास्ट में आकर 16 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 महत्वपूर्ण रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने भी 24 रनों का योगदान दिया।

और पढ़ें- INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा ऐतिहासिक रन चेज