INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल टारगेट खड़ा कर दिया है। लीचफील्ड ने 119 रनों की पारी खेली है। 

INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 338 रनों का विशाल टोटल बोर्ड पर लगा दिया है। फिबी लीचफील्ड की शानदार शतकीय पारी और एलिस पेरी की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने या विशाल स्कोर भारत के सामने खड़ा किया है। वहीं, इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाज की पूरी तरह से लचर नजर आई है। भारतीय खिलाड़ियों ने फील्ड पर काफी मिसफिल्ड भी किया है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास

सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है। फिबी लीचफील्ड 93 गेंद पर 17 चौके और तीन छक्के की मदद से 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा एलिस पेरी ने भी 77 रनों का योगदान दिया। एश्ले गार्डनर के बल्ले से भी 45 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। वहीं, कप्तान एलिसा हिली 5 रन ही बना सकीं। बेथ मूनी का बल्ला भी नहीं चला। उन्होंने 24 रनों का ही योगदान दिया। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का दिन पूरी तरह खराब रहा।

श्री चरनी को छोड़कर सभी गेंदबाजों की हुई कुटाई

भारतीय गेंदबाजी में श्री चरणी को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है। चार्ली ने 10 ओवर में सिर्फ 49 रन दिए और दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए, लेकिन 73 रन लुटाए। क्रांति गौड़ भी महंगी साबित हुईं। उन्होंने 6 ओवर में 58 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट चटकाए। अमनजोत कौर ने 8 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट झटके। राधा यादव ने 8 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट लिए। रेणुका सिंह ठाकुर ने 8 ओवर में 39 रन दिए, लेकिन कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुईं।

और पढ़ें- सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर से हुई बड़ी चूक, ऑस्ट्रेलिया को दिया जीवनदान

क्या भारतीय टीम पाएगी सबसे बड़ा रन चेज?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करना होगा। टीम इंडिया ने अभी तक वनडे में 265 रन सबसे ज्यादा चेज किए हैं। उससे बड़े लक्ष्य को अभी तक भारतीय बल्लेबाजी भेद नहीं पाई है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्मृति मंधाना को एक लाजवाब और बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी। शेफाली वर्मा और मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को भी बल्ले से चमत्कार करना होगा।

और पढ़ें- INDW vs AUSW, 2nd Semifinal: बाहों पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरीं भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स?