
INDW vs SAW Final, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला होने जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया और लॉरा वॉल्वर्ट की अफ्रीका की नजरें पहली वर्ल्ड खिताब अपने नाम करने पर हैं। भारतीय टीम अपने घर पर खेल रही है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। लगातार बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं, दोनों टीमों को भी इसका डर सता रहा होगा।
नवी मुंबई के डॉ डी वाय पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में दोनों टीमों का मुकाबला होने वाला है। इस फाइनल मैच के दिन वहां बारिश होने की 63 प्रतिशत संभावना है। ऐसा पिछले मैचों में देखने को मिल चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश आई थी, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं होने के चलते मैच पूरा हुआ। उससे पहले बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। हालांकि, फाइनल रद्द होने की उम्मीद कम है, क्योंकि रिजर्व डे रखा गया है। 2 नवंबर को मैच पूरा नहीं हुआ, तो 3 नवंबर को खेला जाएगा। कोशिश की जाएगी, कि फाइनल का रिजल्ट आए।
इन सभी बातों के बावजूद कई फैंस के मन में प्रश्न उठ रहा है, कि आखिरी दोनों दिन बारिश हुई तो फिर कौन चैंपियन बनेगा? क्या भारतीय टीम को ट्रॉफी मिलेगी या फिर साउथ अफ्रीका बाजी मार जाएगी। इसके जवाब में हम आपको बता दें, कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऐसी स्थिति के लिए नियम बना रखा है। वैसे तो सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाए, तो अंक तालिका के आधार पर फाइनलिस्ट तय होते हैं। लेकिन, खिताबी मुकाबले में बारिश ने बाधा डाला, तो ऐसा नहीं होता है। सभी रिकॉर्ड और पिछली जीत-हार को साइड में करके संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है। यानी दोनों टीमों में ट्रॉफी शेयर होती है।
और पढ़ें- INDW vs SAW Final Pitch Report: नवी मुंबई में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा राज?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 52 साल के महिला वनडे विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि 4 बार इंग्लैंड ने जीता है। इन दोनों टीमों का पूरी तरह दबदबा रहा है। वहीं, 25 साल पहले नया चैंपियन न्यूजीलैंड के रूप में विश्व क्रिकेट को मिला था। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश टीमों ने किसी को आगे नहीं आने दिया। लेकिन, अब नया अध्याय लिखा जाएगा। पहली बार भारत या साउथ अफ्रीका के रूप में नया चैंपियन मिलेगा।
और पढ़ें- भारतीय महिला टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, फाइनल से पहले BCCI का बड़ा ऐलान