भारतीय महिला टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, फाइनल से पहले BCCI का बड़ा ऐलान

Published : Nov 01, 2025, 07:35 PM IST
INDW vs SAW Final 2025

सार

Womens World Cup 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस बड़े खिताबी भिंडत से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। 

INDW vs SAW Final, Womens WC 2025: 2 नवंबर का दिन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन विश्व क्रिकेट को एक नई चैंपियन टीम मिलने वाली है। महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा है। नवी मुंबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 52 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों का सामना फाइनल में हो रहा है। वहीं, 25 साल के बाद एक नई चैंपियन टीम मिलेगी। अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा है। हरमनप्रीत कौर की टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। इसी बीच इस बड़े फाइनल से पहले बीसीसीआई भारतीय महिला टीम पर छप्परफाड़ पैसा बरसाने वाली है।

हरमनप्रीत कौर की सेना पर बरसेगा पैसा

भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जेमिमा रॉड्रिग्स (124* रन) की शानदार पारी के चलते भारत ने महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा 339 रन चेज किया। अब टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाती है या नहीं, इसका फैसला रविवार को होने जा रहा है। हरमनप्रीत कौर की सेना अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाती है, तो विश्व क्रिकेट में एक नया इतिहास ही नहीं रचेंगी, बल्कि उनके ऊपर पैसों की भी बरसात होगी। खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक मालामाल होंगे।

और पढ़ें- INDW vs SAW Final Free Streaming: फ्री में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल कहां देखें?

मेंस टीम को मिल चुका है बड़ा इनाम

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बड़ा इनाम देगी। ट्रॉफी के साथ विश्व विजेता चैंपियन को पैसे भी मिलेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए अलग से तैयारी कर रखी है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों से या खबर निकलकर सामने आई है कि भारतीय महिला टीम को जीतने के बाद उतने ही पैसे दिए जाएंगे, जितना मेंस टीम को टी20i वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर मिले थे। इसका मतलब हरमनप्रीत कौर की टीम को उतना ही पैसा मिलेगा, जितना रोहित शर्मा की टीम ने पिछले साल उठाई थी। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

बीसीसीआई महिला टीम को कितना पैसा देगी?

यदि बीसीसीआई भारतीय महिला टीम को सच में खिताब जीतने के बाद बड़ी धनराशि देने वाली है, तो यह रकम 100 करोड़ से ज्यादा की होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2024 विश्व कप का खिताब जब जीता था, तो उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कुल 125 करोड रुपए की राशि मिली थी। इस राशि को सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटा गया था। सूची में असिस्टेंट कोच और अन्य सदस्यों का नाम भी शामिल था। अब महिलाओं के पास ट्रॉफी के साथ-साथ बड़ी रकम लेने का भी शानदार अवसर है।

और पढ़ें- INDW vs SAW Final Pitch Report: नवी मुंबई में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका चलेगा राज?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!