
India vs South Africa Test: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। पहला मुकाबला 14 से 18 नवम्बर के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं , दूसरा 22 नवम्बर से शुरू होगा। अभी तक भारतीय स्क्वॉड का अनाउंस नहीं हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम का चयन हो चुका है। तेंबा वाबूमा टीम को लीड करते नजर आएंगे। लेकिन, इस सीरीज में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कुछ अलग देखने को मिलेगा। आइए उसके बारे में जानकारी देते हैं...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गुवाहाटी में होने वाले दूसरे मुकाबले में तीनों सेशन के दौरान (लंच और टी) में चेंज देखने को मिलेंगे। अभी तक रेड बॉल क्रिकेट में पहले सेशन के बाद लंच और दूसरे सेशन के बाद टी होता है। लेकिन, इस मैच में पहली चाय ब्रेक होगा उसके बाद भोजन करने दोनों टीमों के खिलाड़ी जाएंगे। इस बड़े बदलाव को देख सभी क्रिकेट फैंस कंफ्यूज हैं। क्रिकेट के इतिहास में आज तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। पहला टेस्ट एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।
और पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में 17 साल बाद हारा भारत, दूसरे टी20i में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से रौंदा
टेस्ट क्रिकेट में पहला तीनों सेशन 2-2 घंटे के खेले जाते हैं। इस दौरान 45 मिनट का लंच पहले होता है, जबकि 20 मिनट का चाय ब्रेक बाद में होता है। लेकिन, गुवाहाटी में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होगी। उस हिसाब से 11 बजे लंच का समय होता है। अब इतना जल्दी भोजन करने का सही समय नहीं होता है। इंग्लैंड में यही 11 बजे मैच शुरू होता है, जिसके चलते 1 बजे का समय लंच के लिए सही होता है। वहीं, भारत को जल्दी मैच स्टार्ट होगा। दोनों देशों के बीच समय अलग होते हैं।
दोनों टीमें पहला टेस्ट 14 से 18 नवम्बर और दूसरा 22 से 26 नवंबर के बीच होगा। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा गुवाहाटी में होगा। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 30 नवंबर रांची, दूसरा मैच 3 दिसंबर रायपुर और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। दोनों टीमें फिर 5 मैचों की टी20i सीरीज खेलेगी। पहला 9 दिसम्बर कटक, दूसरा 11 दिसंबर चंडीगढ़, तीसरा 14 दिसंबर धर्मशाला, चौथा 17 दिसंबर लखनऊ और पांचवां 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा।
और पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20i में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, मेलबर्न में बल्ले और गेंद से मचा धमाल