IND vs AUS 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा था, जो 13.4 ओवर में पूरा हो गया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में 5 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।
India vs Australia 2nd T20I Record: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20i में भारत को 4 विकेट से हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 125 रन बनाई। अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली। जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रनों के लक्ष्य को 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने 47 रनों की तेज पारी खेली। वहीं वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। इस मुकाबले में 6IND vs AUS 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 126 रनों का लक्ष्य रखा था, जो 13.4 ओवर में पूरा हो गया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में 5 बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइए जानते हैं...
टी20i में बॉल के हिसाब से भारत की दूसरी बड़ी हार
भारतीय टीम को टी20i में गेंद के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के मैदान पर 40 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले श्रीलंका ने 30 गेंद रहते हुए भारत को मुकाबला हराया था। साल 2021 कोलंबो में श्रीलंका की टीम ने यह कारनामा किया था। फिलहाल बॉल के हिसाब से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हर किसी मिला के ग्राउंड पर साल 2008 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंद रहते हुए मुकाबले अपने नाम किया था।
मिचेल मार्श के 2000 टी20i रन पूरे
मिचेल मार्श ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करते ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह तीसरी सबसे तेज खिलाड़ी बन चुके हैं। 74 इनिंग्स में उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (78 इनिंग्स) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए 2000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं।
MCG में छठे विकेट के लिए टी20i में बड़ी साझेदारी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच छठे विकेट के लिए लाजवाब साझेदारी हुई। दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। इस ग्राउंड पर ऐसा करने वाले दोनों दुनिया के तीसरी जोड़ी हैं। इससे पहले रयान बर्ल और सिकंदर रजा के बीच साल 2022 में भारत के खिलाफ 60 खानों की साझेदारी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैंस और मैथ्यू वेड ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 64 रनों की साझेदारी की थी।
और पढ़ें- मेलबर्न में जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी की तोड़ी कमर, बने ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 गेंदबाज
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के बने टी20i मोस्ट विकेट टेकर
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्वाइंट नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही साथी मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है। उनके नाम कुल 79 विकेट हो चुके हैं। इससे पहले इस सूची में पहले नंबर पर स्टार्क का नाम था, जिन्होंने भी 79 विकेट लिए हैं। हालांकि, स्टार्क अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब उनके साथ हेजलवुड आ गए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में कुल 66 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टी20i में बतौर ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
अभिषेक शर्मा ने भी इस मुकाबले में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके बल्ले से 68 रनों की विस्फोटक पारी निकाली और वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया, इन्होंने साल 2007 में बेलबर्न में 63 रन बनाए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड हैं। 2023 में गुवाहाटी में उन्होंने 123* रनों की पारी खेली थी।
और पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में 17 साल बाद हारा भारत, दूसरे टी20i में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से रौंदा
