आईपीएल 2023: RCB के हर्षल पटेल ने कहा- 'सूर्यकुमार यादव से एक कदम आगे थे एबी डिविलियर्स'

Published : Apr 02, 2023, 06:03 PM IST
Suryakumar-De Villiers

सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरूआत हो चुकी है और टीमों ने दमदार प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले बल्लेबाजों की चर्चा भी होने लगी है। 

Suryakumar Yadav vs AB De Villiers. आईपीएल 2023 की शुरूआत हो चुकी है और टीमों ने दमदार प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले बल्लेबाजों की चर्चा भी होने लगी है। RCB टीम से जुड़े हर्षल पटेल ने कहा है कि एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव से एक कदम आगे थे। 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और सूर्यकुमार यादव की टक्कर भी हो सकती है। मैच से पहले हर्षल पटेल ने यह बयान देकर माइंड गेम खेलने की कोशिश की है।

आरसीबी ने मैच से पहले क्या कहा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया है और 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान दिया है। पेसर हर्षल पटेल ने कहा कि एबी डिविवियर्स, सूर्यकुमार यादव से बेहतर बल्लेबाज रहे। हर्षल पटेल ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसे कैलिबर के खिलाड़ी के सामने सभी को अपनी प्लानिंग बनानी होती है और उसी के हिसाब से खेलना भी पड़ता है। हर्षल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मेरा मुकाबला सूर्यकुमार यादव से होने वाला है, इससे पहले भी हम आमने-सामने खेल चुके हैं। लेकिन जहां तक डिविलियर्स की बात है तो वे सूर्या से एक कदम आगे थे।

एक साथ खेल चुके हैं दोनों खिलाड़ी

हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। डिविलियर्स ने 2011 में आरसीबी कैंप ज्वाइन किया था। डिविलियर्स ने 11 सीजन में 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाए हैं। डिविलियर्स के नाम कुल 37 हाफ सेंचुरी हैं और जब दो शतक इस खिलाड़ी ने जड़े हैं। क्रिस गेल के साथ डिविलियर्स की जोड़ी ने आरसीबी को कई मैच जिताए हैं।

क्या है सूर्यकुमार यादव की ताकत

सूर्यकुमार यादव के मिस्टर 360 डिग्री इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे पिच के बाहर से भी किसी गेंद को स्वीप कर सकते हैं और वे अक्सर ऐसे छक्के लगाते हैं, जो बहुत मुश्किल है। वे स्क्वायर ऑफ द विकेट बल्लेबाजी करते हैं और कहीं भी शॉट लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 2011 वर्ल्ड कप में धोनी का छक्का याद है? नहीं तो यह वीडियो देखें, CSK के ट्वीट पर फिदा हुए फैंस

 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11