आईपीएल 2023 में अब तक: 6 दिन में 7 मैच और 5 विदेशी बने हीरो, इंडिया के यंग प्लेयर्स ने दिखाया जलवा, 3 बार बने 200 से ज्यादा रन

आईपीएल 2023 में अभी तक 6ठें दिन कुल 7 मैच खत्म हो चुके हैं। शुरूआती मैचों को देखें तो भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार परफार्मेंस दिया है। वहीं जीत-हार में विदेशी प्लेयर्स का जलवा रहा है।

 

Manoj Kumar | Published : Apr 5, 2023 2:20 PM IST

IPL 2023. आईपीएल 2023 में अभी तक 6ठें दिन कुल 7 मैच खत्म हो चुके हैं। शुरूआती मैचों को देखें तो भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार परफार्मेंस दिया है। वहीं जीत-हार में विदेशी प्लेयर्स का जलवा रहा है। वहीं सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन यह भी सच है कि सस्ते में बिकने वाले 5 विदेशी प्लेयर्स इन 7 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने में कामयाब रहे हैं।

पहले जानें किस टीम ने कितने मैच जीते

आपीएल के पहले 7 मैचों की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने दोनों मैच जीते हैं और सबसे आगे है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 2 में 1 मैच जीता है जबिक 1 मैच 5 अप्रैल को पंबाज के साथ शेड्यूल रहा। आरसीबी ने 1 मैच खेला और जीत दर्ज की है। दिल्ली की टीम दो मैच खेली और दोनों हार गई है। लखनऊ ने ने दो मैच खेले हैं और 1 ही जीत पाई है। कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद की टीमों ने भी 1-1 मैच खेले हैं और हार का सामना किया है।

7 मैचों के 7 हीरो से भी मिलिए

अभी तक आईपीएल 2023 में कुल 7 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 विदेशी प्लेयर्स और 2 भारतीय खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। विदेशी प्लेयर्स में अफगानिस्तान के राशिद खान, वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स, इंग्लैंड के मोईन अली, साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और इंग्लैंड के ही जोश बटलर ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। वहीं भारतीय प्लेयर्स में गुजारात टाइटंस के साईं सुदर्शन और पंजाब के अर्शदीप सिंह ही प्लेयर ऑफ द मैच बन पाए हैं।

महंगे प्लेयर्स का फ्लॉप शो

आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के सैम करन जैसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार नहीं हो पाया है। बेन स्टोक्स और हैरी ब्रुक भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। भारतीय स्टार्स की बात करें तो अभी तक केएल राहुल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव जैसे नामचीन खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सिर्फ विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी है और आरसीबी को जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज कराया है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: क्या आप जानते हैं कप्तान रोहित शर्मा भी ले चुके हैं हैट्रिक? जानें किन बॉलर्स ने चटकाए लगातार 3 विकेट

Read more Articles on
Share this article
click me!