RCB की हार के बाद विराट के लिए खुले 'दिल्ली कैपिटल्स' के दरवाजे, क्या 15 साल बाद अपनी टीम का साथ छोड़ेंगे किंग कोहली

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के कोच केविन पीटरसन ने विराट कोहली को खुला ऑफर दिया है और कहां अब समय आ गया है कैपिटल सिटी ज्वाइन कर लो...

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। रविवार को गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर एक बार फिर उनके सपने को चकनाचूर कर दिया। इस मैच में विराट कोहली ने भले ही शतकीय पारी खेली, लेकिन उनके नाबाद 101 रन काम नहीं आए। इसके बाद विराट कोहली काफी निराश भी नजर आए थे। अब विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अजीबोगरीब बयान दिया है।

 

Latest Videos

 

केविन पीटरसन ने विराट को दिया ऑफर

लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए खेले पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं। उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक पोस्ट ट्वीट किया और लिखा कि समय आ गया है कि विराट कैपिटल सिटी यानी कि दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो जाएं। पीटरसन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ फैंस भी विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स में खेलने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस केविन के ट्वीट पर भड़क भी गए और उन्होंने कहा कि विराट और आरसीबी एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। यह लॉयल्टी खरीदी नहीं जा सकती है।

बता दें कि केविन पीटरसन के ट्वीट के दो मायने निकाले जा सकते हैं। कैपिटल सिटी यानी कि दिल्ली कैपिटल्स हो सकती है या फिर उनका इशारा डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले को लेकर हो सकता है, क्योंकि वह इंग्लैंड के शहर लंदन में 7 जून से 11 जून तक होने वाला है।

मंगलवार को लंदन के लिए रवाना होंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का पहला जत्था मंगलवार को रवाना होगा। इसमें विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और सहयोगी स्टाफ में राहुल द्रविड़ भी शामिल है।

और पढ़ें-  IPL 2023 qualifier 1: गुजरात टाइटंस या चेन्नई सुपर किंग्स किसकी होगी फाइनल में एंट्री, प्लेऑफ में धोनी की टीम को हराना मुश्किल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh