IPL 2023 qualifier 1: प्लेऑफ में धोनी की टीम को हराना मुश्किल, गुजरात टाइटंस या चेन्नई सुपर किंग्स किसकी होगी फाइनल में एंट्री

IPL 2023 qualifier 1 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के प्लेऑफ मैच आज यानी कि 23 मई से शुरू होने वाले और पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Deepali Virk | Published : May 23, 2023 2:43 AM IST / Updated: May 23 2023, 10:17 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ की जंग 4 टीमों के बीच शुरू हो गई है, जिसमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। प्लेऑफ का पहला मुकाबला मंगलवार, 23 मई 2023 को शाम 7:30 बजे चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे नंबर पर काबिज है। गुजरात ने जहां 14 में से 10 मैच जीते हैं, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से आठ मैच जीते हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी जरूर लग रहा है, लेकिन प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा ना उसके लिए आसान नहीं होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 3 मैच हुए हैं और तीनों ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सीएसके को हराया है। इस सीजन का सबसे पहला मुकाबला भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था, जिसे गुजरात ने 5 विकेट से जीत लिया था। ऐसे में क्वालीफायर-1 के लिए गुजरात टाइटंस काफी कॉन्फिडेंट है, लेकिन चेन्नई के रिकार्ड्स भी अविश्वसनीय है।

6 में से 4 क्वालीफायर मैच सीएसके ने जीते

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 6 क्वालीफायर मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे चार में जीत मिली। वहीं, 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

1. 2011 में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला हुआ था, जिसे चेन्नई ने 6 विकेट से जीता था।

2. इसके बाद 2013 में चेन्नई का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ था, जिसे चेन्नई ने 48 रनों से जीता था।

3. 2015 में फिर मुंबई इंडियंस और सीएसके की भिड़ंत हुई लेकिन इसमें मुंबई ने 25 रनों से मैच जीत लिया।

4. 2018 में चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच में चेन्नई ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

5. 2019 में चेन्नई बनाम मुंबई के बीच टक्कर हुई और मुंबई में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

6. आखिरी बार 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसे चेन्नई ने 4 विकेट से जीता।

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में हराने वाली एकमात्र टीम मुंबई इंडियंस ही है, तो देखना दिलचस्प होगा कि 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में गुरु जीता है या चेला....

और पढ़ें- भारत के नीरज चोपड़ा बने दुनिया के no. 1 भाला फेंकने वाले एथलीट, शैली और ललिता बाबर भी वर्ल्ड रैंकिंग को टॉप कर देश का नाम कर चुकी हैं रोशन

Read more Articles on
Share this article
click me!