RCB  की हार के बाद फैंस कर रहे शुभमन गिल की मौत की कामना, क्रिकेटर की बहन को कहे जा रहे अपशब्द

Published : May 22, 2023, 12:43 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 12:46 PM IST
Shubman gill and his sister trolled after RCB lost the match

सार

रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में शुभमन गिल की सेंचुरी की बदौलत गुजरात ने मैच जीत लिया। इसके बाद आरसीबी के फैंस उन्हें भला-बुरा कह रहे है और उनकी मौत की कामना तक कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर हार जीत तो चलती रहती है, लेकिन कई बार फैंस इससे इतना ज्यादा इमोशनली हर्ट हो जाते है कि सारी हदों को पार कर देते हैं। कुछ इसी तरह रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के बाद देखा गया, जब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा तो फैंस गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल पर भड़क उठे। आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर किस तरह से शुभमन और उनकी बहन को खरी-खोटी सुनाई जा रही है...

 

 

आरसीबी के फैंस कर रहे शुभमन गिल की मौत की कामना

आईपीएल 2023 में आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें फैंस आग बबूला हो रहे हैं। एक फैन ने तो शुभमन गिल की मौत की प्रार्थना करते हुए लिखा कि आज के बाद शुभमन के साथ जो भी गलत होगा वह उनकी बद्दुआओं के कारण होगा। इतना ही नहीं कुछ फैंस ने तो सारी हदें पार कर दी और उनकी बहन को भी खरी-खोटी सुनाई और अपशब्द कहे।

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शुभमन गिल की बहन शाहीन गिल की पोस्ट पर एक यूजर ने गाली देते हुए कहा कि मेरी दुआ है कि तेरा भाई क्रिकेट खेलते मर जाए और बॉल उसके सिर पर लगे।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही है और शुभमन गिल और उनकी फैमिली को भला बुरा कहा जा रहा है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के फैंस इस तरह से सामने वाली टीम के खिलाड़ियों को गाली दे रहे हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा और यहां तक कि एम एस धोनी को भी विराट कोहली के फैन भला-बुरा कह चुके हैं।

आईपीएल 2023 से बाहर हुई RCB

बता दें कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया है। रविवार को हुए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उनका शतक काम ना आया और गुजरात टाइटंस के प्लेयर शुभमन गिल ने उनसे ज्यादा रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके चलते आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है और गुजरात टाइटंस, सीएसके, लखनऊ सुपरजाइंट्स के अलावा मुंबई इंडियंस ने प्लेयर ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।

और पढ़ें- बहुत से लोगों ने सोचा मेरा t20 करियर खत्म लेकिन... IPL 2023 में दूसरा शतक मारने के बाद विराट कोहली ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

PREV

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान