बहुत से लोगों ने सोचा मेरा t20 करियर खत्म लेकिन... IPL 2023 में दूसरा शतक मारने के बाद विराट कोहली ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

Virat Kohli after the IPL record century: रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार दूसरा शतक मारकर विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं...

स्पोर्ट्स डेस्क: किंग कोहली यानी कि विराट कोहली ने एक बार फिर विराट रिकॉर्ड अपने नाम किया और सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिन्हें एक समय पर यह लगता था कि वह t20 बल्लेबाज के रूप में लगभग खत्म हो गए हैं। लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी मारी है। जिसके चलते विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

लोगों ने सोचा मेरा t20 क्रिकेट गिर रहा है- विराट कोहली

Latest Videos

21 मई 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और शतक जड़ा। जिसके बाद बीसीसीआई के 'वर्ल्ड फीड' के एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा कि “मुझे बहुत अच्छा लगा। बहुत से लोग सोचते हैं कि मेरा t20 क्रिकेट गिर रहा है। मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं फिर से अपना बेस्ट t20 क्रिकेट खेल रहा हूं।” बता दें कि आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

कोहली बोले मैं इंजॉय कर रहा हूं

विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मैं बस अपने आप का आनंद ले रहा हूं। मैं इस तरह से टी-20 क्रिकेट खेलता हूं। मैं गैप्स हिट करना चाहता हूं, बहुत सारी बाउंड्री मारना चाहता हूं। अगर स्थिति मुझे अनुमति देती है तो आखिर में बड़े शॉट लगाने की कोशिश करता हूं।”

क्या बारिश की वजह से खेल मुश्किल हुआ?

इस पर विराट कोहली ने कहा कि “आपको परिस्थितियों को पढ़ना होगा और जब स्थिति की मांग होती है, तो मौके पर ऊपर उठना पड़ता है। मैं इस समय अपने खेल के साथ वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। इस तरह की परिस्थितियों में प्रेजेंट रहना बहुत मायने रखता है। मैं बारिश पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा था। मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा था कि मुझे टीम के लिए क्या करना है।”

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रविवार को हुए इस धमाकेदार मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया, जिसे उसने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसमें शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली और 104 रन बनाए। इसके साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2023 जीतने का सपना अधूरा रह गया, क्योंकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

और पढ़ें- IPL 2023 RCB vs GT: विराट के शतक पर अनुष्का का रिएक्शन, फ्लाइंग किस की करी बरसात, हार्दिक रह गए हैरान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts