WTC Final 2023: कूकाबूरा बॉल से खेला जाएगा फाइनल, जानें यह SG और Duke गेंदों से कैसे है अलग?

Published : May 21, 2023, 12:35 PM ISTUpdated : Jun 05, 2023, 06:36 PM IST
INd vs aus 1st test day 1

सार

यह कंफर्म हो गया है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला ड्यूक या एसजी (Duke or SG) नहीं बल्कि कूकाबूरा (Kookaburra) गेंद से खेला जाएगा।

WTC Final 2023. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कैप्टन रिकी पॉटिंग ने यह कंफर्म किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा। दुनिया में कुल तीन तरह की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजों को रास आने वाली कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में एसजी गेंद का इस्तेमाल किया गया था, जिसके स्पिनर्स को बड़ी मदद की। अब कूकाबूरा गेंद से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा, जो स्पिनर्स नहीं बल्कि बैटर्स को फायदा पहुंचाती है।

WTC Final 2023: कौन सा देश किस गेंद का करता है इस्तेमाल

इंटरनेशनल क्रिकेट में मुख्य तौर पर तीन तरह की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें एसजी, ड्यूक औक कूकाबूरा गेंदें हैं। भारतीय टीम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मैचों में एसजी बॉल का इस्तेमाल करती है। वहीं इंग्लैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज की टीमें ड्यूक बॉल से इंटरनेशनल मैच खेलती हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित अन्य प्रमुख देख कूकाबूरा गेंद से मैच खेलते हैं।

कौन सी गेंद किसको करती है मदद

  • एसजी गेंद स्पिनर्स के लिए मददगार होती है
  • ड्यूक गेंद तेज गेंदबाजों को मदद करती है
  • कूकाबूरा बॉल बल्लेबाजों की मददगार है

भारत लगातार दूसरी बार खेलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत डब्ल्यूटीसी में रनर-अप रहा था। भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में 10 मैच जीते और 5 मैच हारे हैं। इसके अलावा 3 मैच ड्रा घोषित किए गए। इस तरह से भारत दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 मैच जीते और 3 मैच ड्रॉ कराकर पहला स्थान हासिल किया और फाइनल में पहुंची। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून 2023 के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Qualifier: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात के बीच क्वालीफायर-1, LSG प्लेऑफ में- MI के सामने SRH का चैलेंज

PREV

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड
IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?