IPL 2023 Qualifier: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात के बीच क्वालीफायर-1, LSG प्लेऑफ में- MI के सामने SRH का चैलेंज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वां सीजन की तस्वीर साफ होने लगी है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।

IPL 2023 Qualifier. आईपीएल 2023 में पहले क्वालीफायर टीमों का नाम सामने आ चुका है। दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर का टिकट कटा लिया है। वहां पहले से ही मौजूद गुजरात टाइटंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। अब चैलेंज मुंबई इंडियंस के सामने है, जिनका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद के साथ होना है। वहीं आरसीबी भी कोशिश करेगी कि वह प्लेऑफ में पहुंचे। आरसीबी का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ है, जो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।

23 मई को होगा पहला क्वालीफायर मुकाबला

Latest Videos

आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होना है। आपको बता दें कि 16वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला भी इन्हीं टीमों के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात को जीत मिली थी। जो टीम क्वालीफायर -1 जीत जाती है, वह सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं जो टीम हारती है, उसे क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलता है। प्वाइंट टेबल में टॉप दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं। अगर क्वालीफायर-1 में कोई टीम हार जाती है तो क्वालीफायर-2 होता है, जिसमें उसका मुकाबला एलिमिनेटर राउंड की विजेता टीम से होता है। 23 मई को फाइनल खेलने वाली 1 टीम का नाम सामने आ जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंची

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराकर क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को हराकर 17 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। अब मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरे प्लेऑफ टीम बनने का मौका है। राजस्थान रॉयल्स अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है, जिसमें उसके 14 प्वाइंट हैं। मुंबई 13 मैचों से 14 प्वाइंट पर और आरसीबी भी 13 मैच के साथ 14 प्वाइंट पर है। मुंबई का मैच सनराइजर्स से है जबकि आरसीबी को गुजरात की टीम टक्कर देगी। अब मुंबई को प्लेऑफ में जाना है तो सनराइजर्स पर जीत दर्ज करनी होगी। वहीं आरसीबी को सिर्फ जीत से नहीं बल्कि मुंबई की हार के लिए भी दुआ करनी होगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 CSK vs DC: आखिर किसके साथ पति का मैच देखने पहुंचे एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी, तस्वीरें हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts