आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाना है। यह मैच आईपीएल (IPL 2023) के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला हो सकता है।
IPL 2023 KKR vs LSG. इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है और टीमों के सामने चुनौती भी बड़ी हो गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी किस्मत सिर्फ 1 मैच पर टिक गई है। लखनऊ यह मैच हार जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन अब वे दूसरी टीमों के लिए खतरा पैदा करेंगे। लखनऊ को हराना कोलकाता की प्राइमरी कोशिश होगी।
IPL 2023 Play Off Race: लखनऊ का कितना चांस
आईपीएल 2023 के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। फिलहाल लखनऊ की टीम 15 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। कोलकाता को अगर लखनऊ हरा देता है तो वह सीधे क्वालीफाई कर जाएगा। यदि चेन्नई की टीम दिल्ली से हार जाती है तो लखनऊ की राह और आसान हो जाएगी और वह गुजरात के बाद दूसरे पायदान पर टूर्नामेंट का लीग मुकाबला खत्म करेगी। यानि उस स्थिति में उसका क्वालीफायर 1 के साथ खेलना निश्चित हो जाएगा।
IPL 2023 Play Off Race: मुंबई-आरसीबी और चेन्नई के चांस
अब बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की, यह टीम भी 15 प्वाइंट के साथ लिस्ट में बनी हुई है। यदि चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। लेकिन दिल्ली ने चेन्नई को पीट दिया तो सीएसके के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। मुंबई इंडियंस को 1 मैच खेलना है और वह जीत जाती है तो 16 प्वाइंट हो जाएंगे, तब भी लखनऊ को समस्या होगी। सबसे बड़ी परेशानी रॉयल चैलेंजर्स के लिए है। 14 प्वाइंट वाली आरसीबी को आगे बढ़ना है तो हर हाल में उन्हें अपना मैच जीतना ही होगा। नहीं तो चेन्नई और लखनऊ पहले ही उनसे आगे निकल चुकी हैं। कुल मिलाकर लास्ट के चारों मुकाबले दिलचस्प होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
IPL 2023: पंजाब की हार से आरसीबी का गणित गड़बड़ाया, जानें प्लेऑफ की रेस में किसका बन रहा चांस?