सार

आईपीएल 2023 का 66वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। राजस्थान ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है। पंजाब की हार के कारण अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का गणित गड़बड़ हो गया है।

IPL 2023 Play Off. पंजाब पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद प्ले ऑफ की रेस बेहद कठिन हो गई है। पंजाब की हार का सबसे ज्यादा नुकसान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हुआ क्योंकि उनका अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ है। रॉयल्स की टीम लंबे अंतर से गुजरात को हराती है, तभी वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच तगड़ी रेस चल रही है। हालात यह हो चुके हैं कि प्लेऑफ का फैसला अब अंतिम मुकाबले में बाद ही हो पाएगा।

RR-RCB के प्वाइंट्स हुए बराबर

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच से पहले दोनों के 12-12 प्वाइंट थे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स का रनरेट पंजाब से कहीं बेहतर था। 4 विकेट से राजस्थान की जीत हुई और उनके प्वाइंट 14 तक पहुंच गए। वहीं दूसरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के भी 14 प्वाइंट है। अब हालात यह है कि राजस्थान और बैंगलोर के 14-14 प्वाइंट हो चुके है। अब आगे का गणित कुछ ऐसा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का अंतिम मैच गुजरात टाइटंस के साथ है। यदि रॉयल चैलेंजर्स यह मैच हार जाती है तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। गुजरात को कोई फर्क नहीं पड़ना है क्योंकि यह टीम 18 प्वाइंट्स के साथ पहले ही टॉप पोजीशन पर बरकरार है।

पंजाब किंग्स और राजस्थान के मैच में क्या हुआ

पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम करेन ने बनाया। करेन ने 31 गेंद पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 28 गेंद पर 44 रन और शाहरूख खान ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने जीत के लिए 188 रनों की दरकार थी। देवदत्त पडिक्कल ने 30 गेंद पर 51 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने फिर से हाफ सेंचुरी जड़ी और 36 गेंद पर 50 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 28 गेंद पर 46 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, प्रदर्शन से जीता क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल