IPL 2023 LSG vs KKR: कोलकाता को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ में बनाई जगह, जीत के बाद शर्टलेस होकर खिलाड़ियों ने किया धांसू डांस- देखें वीडियो

Published : May 21, 2023, 07:50 AM IST
Lucknow supergiants player dances after qualifying for playoffs

सार

Lucknow supergiants qualified for playoff: शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। जीत के बाद टीम के खिलाड़ी अलग ही जोश में नजर आए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जिसमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले और दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, शनिवार को हुए कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ में जीत हासिल करके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों में गजब का जोश देखा गया। निकोलस पूरन, रवि विश्नोई समेत कई खिलाड़ी डांस करते नजर आए और अपनी जीत को सेलिब्रेट किया। आइए आपको भी दिखाते हैं लखनऊ के खिलाड़ियों का यह धांसू डांस...

शर्टलेस होकर नाचे निकोलस पूरन

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लखनऊ टीम के खिलाड़ी दलेर मेहंदी के गाने पर रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें टीम के स्टार प्लेयर निकोलस पूरन तो गजब ही अंदाज में नजर आए। शर्टलेस होकर वह भांगड़ा करते हुए दिखें। वहीं, रवि विश्नोई समेत कई खिलाड़ी वीडियो में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1.4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान जो इस समय इंजर्ड है केएल राहुल उन्होंने भी इस पर लाफिंग इमोजी बनाई।

 

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए । जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन पर सिमट गई और लखनऊ ने 1 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच निकोलस पूरन ही बनें, जिन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स ने प्लेऑफ के लिए जगह बना ली है और केकेआर का प्लेऑफ तक पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में से एक टीम होगी।

और पढ़ें- टेनिस कोर्ट के बाहर इतनी ग्लैमरस लाइफ जीती हैं सानिया मिर्जा

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?