IPL 2023 RCB vs GT: विराट के शतक पर अनुष्का का रिएक्शन, फ्लाइंग किस की करी बरसात, हार्दिक रह गए हैरान

Virat Kohli second century in IPL 2023: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 70वें मैच में विराट कोहली के बल्ले से लगातार दूसरा शतक निकला। जिसके बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था।

Deepali Virk | Published : May 22, 2023 2:16 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी मारी। जिसके बाद कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। वहीं, ऑपोजिट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी विराट के शतक को देखकर हैरान थे।

अनुष्का की किस हुई वायरल

रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने 61 बॉलों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। आईपीएल में लगातार दूसरा शतक मारने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले शिखर धवन ने भी आईपीएल में लगातार 2 शतक मारे थे। इतना ही नहीं विराट कोहली ने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक 6 शतक लगाए और विराट कोहली ने अपना सातवां शतक जड़ते से ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली के बल्ले से जैसे ही शतक ने निकला स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा उन्हें ढेर सारी फ्लाइंग किस देने लगी। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कोहली को गले लगाकर उन्हें शाबाशी देते नजर आए।

 

 

काम ना आया कोहली का शतक

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाया। फाफ डु प्लेसिस ने 28 और ब्रेसवेल ने 26 रनों की पारी खेली और 20 ओवर में 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें शुभमन गिल ने सबका दिल जीत लिया और नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली और उनकी टीम का आईपीएल का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। बता दें कि आरसीबी ने आज तक के इतिहास में आईपीएल की एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की और इस बार तो उनकी टीम की प्लेऑफ के खेलने की उम्मीद भी टूट गई है।

और पढ़ें- हारकर जीतने वाले को बाजीगर नहीं रिंकू सिंह कहते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!