रिंकू सिंह अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2014 में लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया और 2018 से वह IPL में KKR के लिए खेल रहे हैं।
शनिवार को KKR और LSG के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 175 रन बना पाई।
इस मुकाबले में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली।
रिंकू सिंह ने 33 बॉलों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के अपने बल्ले से लगाएं।
आखिरी ओवर में जब KKR को 21 रन की जरूरत थी, तो तीसरी गेंद पर रिंकू के पास रन लेने का मौका था। अगर वह किसी तरह दौड़ कर दो रन पूरे कर लेते, तो मैच का परिणाम ही पलट सकता था।
बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में आखिरी 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के मारे थे।
रिंकू सिंह ने आईपीएल में अब तक 31 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 725 रन है और उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन नाबाद है, जो उन्होंने 20 मई 2023 को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बनाया।
रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर छक्का जड़ा, फिर पांचवी बॉल पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। जिसके चलते हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।