आईपीएल 2023 का विजेता आज मिलेगा: सद्गुरु ने फाइनल में पहुंची इस टीम को बताया पसंदीदा, धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात...

Published : May 28, 2023, 06:12 PM IST
IPL 2023 RR vs CSK sadhguru Jaggi Vasudev came to support Chennai super kings at MA Chidambaram stadium dva

सार

करोड़ों क्रिकेट प्रेमी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को बेताब हैं।

Sadhguru praises Capt MS Dhoni's CSK: कुछ ही घंटों में आईपीएल के 16वें सीजन का विजेता मिल जाएगा। करोड़ों क्रिकेट प्रेमी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को बेताब हैं। विख्यात आध्यात्मिक गुरु व ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु का क्रिकेटर क्रिस गेल के साथ बातचीत का एक पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सद्गुरु, चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी पसंदीदा टीम बताते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा वीडियो?

आईपीएल 2023 के फाइनल के पहले सद्गुरु द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी पसंदीदा टीम के रूप में बताते और समर्थन देते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वेस्ट इंडीज के क्रिकेट आइकन क्रिस गेल, सद्गुरु से पूछते नजर आ रहे हैं कि आपकी पसंदीदा आईपीएल टीम कौन सी है? इस सवाल पर सद्गुरु हंसते हुए कह पड़ते हैं कि बेशक, यह चेन्नई की टीम है। इसके बाद दोनों खूब हंसते हुए नजर आते हैं। सद्गुरु कहते हैं कि मैं तमिलनाडु में हूं तो बेशक चेन्नई ही मेरी पसंदीदा टीम है। इसके बाद वह एक पहले का किस्सा सुनाते हैं। सद्गुरु कहते हैं कि एक बार केकेआर ने उनका आशीर्वाद मांगा था। सदगुरु ने याद किया कि पिछली बार जब केकेआर की टीम फाइनल में थी और उन्होंने मुझसे मिलकर कहा, 'सद्गुरु, आप हमारी टीम को आशीर्वाद दें।' मैंने कहा, 'तुम्हारे खिलाफ कौन खेल रहा है।' उन्होंने कहा, 'चेन्नई।' मैंने कहा, 'देखो, यह एक ऐसी चीज है जो मैं नहीं कर सकता।' इस पर गेल और सद्गुरु दोनों ठहाके लगाकर हंस पड़े। वीडियो के अंत में क्रिस गेल कहते दिख रहे कि चेन्नई नंबर वन टीम है। 

सद्गुरु बताते हुए नजर आ रहे हैं कि धोनी ने टीम को काफी बेहतर कर अंतर पैदा किया है। मौजूदा आईपीएल सीज़न के दौरान, सद्गुरु को आरसीबी के साथ-साथ सीएसके के लिए चीयर करते हुए देखा गया है। लेकिन अब, इस वीडियो के फिर से वायरल होने के बाद सीएसके के प्रशंसकों का मानना है कि सद्गुरु का आशीर्वाद उनकी टीम के साथ है।

 

 

आईपीएल में RCB के लिए चीयर करते आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु

 

 

आईपीएल 2023 में CSK के लिए स्टेडियम पहुंचे सद्गुरु

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात