IPL 2023 Final CSK vs GT: गिल की तारीफ में सचिन तेंदुलकर की लंबी पोस्ट, क्या GT हल कर पाएगी 'धोनी फैक्टर'

Published : May 28, 2023, 05:11 PM IST
 shubman gill records in IPL 2023

सार

अब से कुछ ही देर के बाद आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच शुरू होगा। इससे पहले गुजरात के बैटर की सचिन (Sachin Tendulkar) ने तारीफ की है। 

Sachin Appreciate Gill. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर जब किसी बल्लेबाज की तारीफ करें तो मान लेना चाहिए कि वह बैटर खास है। जी हां, आईपीएल में अपनी शानदार बैटिंग से तहलका मचाने वाले शुभमन गिल की तारीफ में सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम-ट्वीटर पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। साथ ही उम्मीद की है कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबल बेहद रोमांचक होगा।

IPL 2023 Final: गिल की तारीफ में सचिन ने क्या लिखा

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि इस सीजन में शुभमन का प्रदर्शन यादगार रहा है। बैक टू बैक दो शतक लगाने के बाद शुभमन ने बेहद जरूरी मैच में शतक लगाकर मुंबई इंडियंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह क्रिकेट का रोमांच है, जहां नतीजे अंतिम गेंद तक निकलते हैं। शुभमन गिल की बैटिंग में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह है कि वे कंसिस्टेंट हैं, शांत रहते हैं और उनमें रनों की भूख साफ दिखाई देती है। वे विकेट के बीच दौड़ भी खूब लगाते, यह अच्छे बल्लेबाज की निशानी होती है।

 

 

IPL 2023 Final: स्पेशल मैचों में शुभमन गिल रहे हैं लाजवाब

सचिन ने आगे लिखा कि- स्पेशल मौके पर शुभमन गिल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उनकी क्लास दिखाता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच बनाने वाले शुभमन गिल ने जब 12वें ओवर में सेलिब्रेट किया, तभी लगा कि यह मैच हाई स्कोरिंग होने जा है। एक बार तो मुंबई इंडियंस गेम में वापस लौटी जब तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर थे लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई और गुजरात जायंट्स ने शानदार तरीके मैच जीत लिया। फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, एमएस धोनी को देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Final: पुराने दिग्गज बनाम विस्फोटक युवा बैटर- क्या एमएस धोनी की फेयरवेल पार्टी खराब कर पाएंगे शुभमन गिल?

PREV

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?