shubhman gill in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा बात की जा रही है वह है गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल। अब उन्हें लेकर सुरेश रैना ने भी बड़ी बात बोल दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के इतिहास में बैक टू बैक तीन सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल इस समय चर्चा में बने हुए हैं और सभी की निगाहें रविवार, 28 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले में इस खिलाड़ी पर टिकी रहेगी। इस पूरे सीजन शुभमन ने 15 मैचों में 851 रन अपने नाम किए और सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। ऐसे में इस खिलाड़ी के मुरीद एमएस धोनी के जिगरी यार सुरेश रैना भी हो गए और उन्हें लेकर बड़ी बात कह दी।
शुभमन गिल को लेकर सुरेश रैना ने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और mr.ipl रहे सुरेश रैना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मैच में हमने जो उनमें शांति देखी, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखी वह बहुत महत्वपूर्ण है। मैच में बाद में उन्होंने जो छक्के मारे, जिन्हें हम पिक-अप शॉट कहते हैं वह अविश्वसनीय है। मुझे उसका हाव-भाव, उसका आत्मविश्वास पसंद आया और उन्हें बड़े मैचों में खेलने की आदत पड़ गई है। आगे सुरेश रैना ने कहा विराट कोहली को देखें जैसा कि हमने पिछले साल जोस बटलर के साथ देखा था। लेकिन हमने जो शुभमन गिल का प्रदर्शन देखा उससे यह साफ है कि जब भी हमारे पास बड़े खेल होंगे तो वह विराट, रोहित और एमएस धोनी की तरह प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल की शतक की हैट्रिक
आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली और 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 अपने नाम किए और गुजरात टाइटंस के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए। बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले साल ही अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की थी और इस साल भी वह ट्रॉफी की प्रबल दावेदार लग रही है। उसका मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है जो 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।