IPL 2023 closing ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जलवा बिखेरेंगे ये सितारे, वर्ल्ड फेमस रैपर करेंगे लोगों का मनोरंजन

IPL 2023 closing ceremony performance:  इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इसकी क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई सितारे परफॉर्म करेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 6:00 से शुरू होगी। जिसमें सिंगर किंग, रैपर न्यूक्लिया, रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी परफॉर्म करते नजर आएंगे। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Latest Videos

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि सिंगर किंग और रैपर न्यूक्लिया भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से परफॉर्म करेंगे। वहीं रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी आईपीएल के मिड शो में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। आईपीएल 2023 में परफॉर्म करने वाले डिवाइन एक फेमस रैपर हैं, जिनकी लाइफ पर फिल्गम ली बॉय बनी है। डीजे न्यूक्लिया एक बेहतरीन म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। वहीं, किंग एक फेमस रैपर हैं और वो MTV के फेमस शो हसल 2019 के फाइनलिस्ट रह चुके हैं। जोनिता गांधी ब्रेकअप सॉन्ग, करंट लगा रे जैसे फेमस बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं।

 

 

बता दें कि पिछले साल आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और ए आर रहमान ने लोगों का इंटरटेनमेंट किया था। वहीं, आईपीएल में 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने परफॉर्म किया था।

कहां देखें आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी 

अगर आप इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले इसकी क्लोजिंग सेरेमनी में आर्टिस्ट को परफॉर्म करते देखना चाहते हैं तो उसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे से जियो सिनेमा ऐप या जियो टीवी पर होगी। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर भी इसका ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेगी, वहीं अगर गुजरात टाइटंस जीतती है, तो वह लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। इस सीजन गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते तो चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से आठ मुकाबले जीत चुकी हैं।

और पढ़ें- एमएस धोनी के 10 विनिंग मोमेंट्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा